Motorola Edge 50 Pro कंपनी का पहला AI फोन भारत में लॉन्च

Motorola Edge 50 Pro :मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपना न्य स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge 50 Pro ये नया स्मार्टफोन ३ अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन 125 W का बायर्ड और 50 W का वायरलेस चार्जर दिया है जो की 4500 mAh की बैटरी को सपोर्ट करता है। फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर जल्द ही आनेवाला है जहसे आप इसे खरीद सकते है।

फ़ोन हमे अच्छा कैमरा सेटअप दिया है जो की AI सपोर्टेड है और इसकी बैटरी भी एक दमदार साबित होती है। Motorola Edge 50 Pro में एक अच्छा परफॉरमेंस देखने मिल जाता है। मोटोरोला एज 50 प्रो फ़ोन तीन कलर उपलब्ध है जैसे Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black Beauty  कलर आते है। इस आर्टिकल में हम जानेगे की मोटोरोला एज 50 प्रो  फ़ोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए है और साथ में इस फ़ोन की कीमत क्या है और इसे कैसे खरीद सकते है ये सब हम यहाँ  जान लेते है।

Motorola Edge 50 Pro Display

मोटोरोला एज 50 प्रो मोबाइल में 6.7 इंच का पोलेड 3D कर्वेड डिस्प्ले दिया है। फ़ोन में 2712 x 1220 पिक्सल का रेसोलुशन दिया है और साथ में 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फ़ोन में  2,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है।

Motorola Edge 50 Pro Price in India

Motorola Edge 50 Pro Camera

मोटोरोला एज 50 प्रो फ़ोन में हमे ट्रिपल कैमरा का डिज़ाइन दिया गया है। फ़ोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा ,सेकेंडरी 13 MP का जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और साथ में 10 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया है जिसमे सेल्फी और वीडियो कालिंग अच्छी होती है। फ़ोन में बहोत सारे कैमरा फीचर्स दिए गए है जैसे की  पैनोरमा ,HDR,फिल्टर्स,कंटिन्यूअस शूटिंग मोड ,और  मैक्रो मोड देखने मिलता है 

Motorola Edge 50 Pro Battery

मोटोरोला एज 50 प्रो फ़ोन में हमे 4500 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी मिलती है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 125 W टर्बो चार्जर दिया है जिसकी वजह से यह फ़ोन सिर्फ 18 मिनट्स में चार्ज होता है और साथ में 50 W का वायरलेस चार्जर दिया गया है।

Also Read This : Realme 12x 5G फोन Air Gestures के साथ लॉन्च हुआ वो भी इतनी कीमत पर

Motorola Edge 50 Pro Specification

इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का प्रोसेसर दे दिया गया है और IP68 की रेटिंग देखने को मिल जाती है। फ़ोन में हमे तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड भी मिल जाता है। मोटोरोला एज 50 प्रो फ़ोन में साइड की तरफ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया है। फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले मिल जाता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 को सपोर्ट करता है। फ़ोन में 444 की पिक्सेल डेंसिटी दी गई है।

मोटोरोला एज 50 प्रो में में हमे रैम और स्टोरेज में दो वेरिएंट मिलते है। 8 GB की रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज और 12 GB की रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।इंटरनल स्टोरेज को हम 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है 50MP+13MP+10MP यह है। कैमरा में AI सपोर्ट की वजह से AI अडाप्टिव स्टैबिलेशन ,इंटेलिजेंट ऑटोफोकस ट्रैकिंग और एडवांस लॉन्ग एक्सपोज़र का फीचर दिया है।

Motorola Edge 50 Pro Price in India

मोटोरोला एज 50 प्रो की कीमत के बारे में बात करते है। फ़ोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत देखे तो वह फ़ोन ₹31,999 का है और दूसरे वेरिएंट की कीमत जो फ़ोन के 12 GB रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज है उसकी प्राइस ₹35,999 है।  

अगर आपके पास HDFC और ICCI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसपर डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आप के पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है तो बैंक आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

FAQs

Q1. What is the price of Motorola Edge 50 in India?
Ans. मोटोरोला एज 50 की इंडिया में Rs. 29,990 कीमत है।
Q2. What is the battery capacity of Motorola Edge 50 Pro?
Ans. मोटोरोला एज 50 प्रो की बैटरी की क्षमता 4,500 mAh है।
Q3. What is the price of Motorola Edge 50 Pro in Delhi?
Ans. मोटोरोला एज 50 प्रो की कीमत दिल्ली में Rs 31,999 शुरू है।
Q4.What is the chipset of the Edge 50 Pro?
Ans. मोटोरोला एज 50 प्रो में Snapdragon 7 Gen 3 का चिपसेट इस्तेमाल किया है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है