4999 रुपये का MagKit मिलेगा फ्री, Infinix Note 40 Pro सीरीज का अर्ली बर्ड ऑफर आया सामने

Infinix Note 40:इंफिनिक्स कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro + 5G भारत में लॉन्च कर रही है। कंपनी इस मॉडल को लॉन्च कर रही है जिसमें इंफिनिक्स नोट प्रो प्लस 5G और नोट प्रो 5G है। इंटरनेशनल मार्केट में इस मॉडल को पिछले महीने लॉन्च किया गया है स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में आपको वर्चुअल रैम भी दी जाएगी वह भी 12 बीबी की होगी। कंपनी इस 28 का मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का नया फीचर लाइए एप्पल की टेक्नोलॉजी की तरह काम करता है और आसानी से फोन को चार्ज करता है।

Display

Infinix Note 40 Pro फोन में 6.77 डिस्प्ले दिया गया है। 1080 * 2436 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है और ये फुल एचडी प्लस के साथ आता है और स्क्रीन का अमोलेड डिस्पले भी दिया गया है। इस फोन में 1300 नीटस का पीक ब्राइटनेस दिया है। फोन में 60 Hz और 120 Hz कॉरपोरेशन मिलता है। इस फोन टच सेंपलिंग रेट का भी फीचर दिया है जिसमें 240Hz @10एफ,360Hz @5एफ को सपोर्ट करता है। इस फोन में 10 बीट का डाउनलोड डिस्प्ले आता है 55 डिग्री करवा के साथ

Infinix Note 40 Pro

Camera

कंपनी में इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है ।सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। Infinix Note 40 Pro सीरीज के फोन में हमें दोनों तरफ फ्लैश की सुविधा दी गई है। इससे उसके फोन में फिल्म वीडियो, कैमरा पोर्ट्रेट ,सुपर नाइट,AI  शॉर्ट, शॉर्ट वीडियो, प्रो ,स्लो मोशन, ड्यूल वीडियो, पैनोरमा ,सुपर माइक्रो, डॉक्यूमेंटऔर  टाइमलेप्स ऐसे कई सारे फीचर्स दिए हैं।

Also Read This : iQoo 12 5G एनीवर्सरी एडिशन डेज़र्ट रेड रंग भारत में 9 अप्रैल को होगा लॉन्च; कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स

Battery

इस सीरीज में Infinix Note 40 Pro मॉडल में 5000 mAh की बैटरी दी है और साथ में 45 रेट W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया है। 40 फ्लोर प्लस मॉडल में 4600 mAh की बैटरी है और साथ में 100 W का वायर्ड फास्ट चार्ज दिया गया है। इंफिनिक्स इस सीरीज के फोन 20 W के वायरलेस मेगा चार्ज को भी सपोर्ट करते हैं।

Specification

इस फोन में मीडियाटेक डायमंड सिटी 7020 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है और साथ में ये 6nm के प्रोसेसर को भी सपोर्ट करता है जो की लेटेस्ट प्रोसेसर है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए IMG BXM 8-256/hyper engine दिया है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दी गई है और इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें डुएल स्पीकर दिए गए हैं जो की जेबीएल कंपनी के स्पीकर आते हैं।

Infinix Note 40 Pro

कंपनी में इसमें एक्टिव हेलो और लाइटिंग का नया फीचर ऐड किया है। Infinix Note 40 Pro फोन में IP53 का फीचर दिया है जो पानी और डस्ट से फोन का प्रोटेक्शन कर देता है। इस फोन में XOS 14 की ऑपरेटिंग सिस्टम दी गई है। फोन में एनएफसी का भी सपोर्ट मिलता है और इस फोन में कई सारी सेंसर भी दिए गए हैं।

रैम और स्टोरेज

इस सीरीज के फोन में आपको 8GB की रैम 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी ने इस फोन में वर्चुअल रैम का फीचर दिया है। इसमें 8GB की वर्चुअल रैम मिलते हैं।फोन में LPDDR4X टाइप की रैम दी है।

Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत

कंपनी ने इंफिनिक्स सीरीज की प्राइस अब तक जारी नहीं की है लेकिन ऐसा अनुमान है कि इंफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5G की कीमत ₹ 25000 रुपए होगी और इंफिनिक्स नोट 40 प्रो 5G की कीमत ₹ 24000 से शुरू हो सकते हैं।

एक दिन के लिए खास ऑफर

कंपनी इस फोन को 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर रहे हैं और उसे दिन के लिए कंपनी ने एक खास ऑफर लांच कर दिया है। 12 अप्रैल को अर्ली बर्ड सेल मैं जो लोग आईफोन खरीदने वाले हैं उनको ₹ 4,999 का एक गिफ्ट फ्री दिया जाएगा इस किट में प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन का कवर और 3999 की कीमत की 3020 mAh की मेगा पावर वायरलेस बैटरी यानी पावर बैंक दी जाएगी।

FAQs

Q1. What is the price of Infinix Note 40 Pro 5G in India?
Ans. Infinix Note 40 Pro की इंडिया में ₹ 21,999.शुरू है।
Q2.What is the refresh rate of Infinix Note 40 Pro?
Ans. Infinix Note 40 Pro में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
Q3. What is the processor of the Infinix Note 40 Pro?
Ans. Infinix Note 40 Pro फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Q4. What is the AnTuTu score of Infinix Note 40 Pro?
Ans. Infinix Note 40 Pro का अन्तुतु स्कोर 461,827 है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है