Moto G64 5G Phone स्पेसिफिकेशंस, रिलीज डेट और लेटेस्ट न्यूज

Moto G64 5G भारत में जल्दी लॉन्च होने वाला है। कंपनी में इस फोन की ऑफिशल लॉन्च डेट जारी कर दिए यह फोन 16 अप्रैल को भारत लॉन्च किया जाएगा। यह फोन लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिए हैं। यार आप इस फोन के पूरे डीटेल्स पढ़ सकते हैं जो कि नीचे दिए गए है।

फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और फ्रंट में 16 पिक्सल का कैमरा दिया है फोन 6000 mAh की बैटरी दी गई है और ऐसे चार्ज करने के लिए 33 W मटका चार्ज दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी का चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया गया है।

Moto G64 5G लॉन्च डेट

कंपनी ने इस फोन को वर्चुअल लॉन्च करने जा रहे हैं।ये फोन 16 अप्रैल को भारत में दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Moto G64 5G की प्राइस

कंपनी अपनी वेबसाइट पर एक फोन दो वेरिएंट में दिया है। 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB रैम ,256 GB का इंटरनल स्टोरेज में दिया है। Moto G64 5G इस फोन की प्राइस अपनी लॉन्च डेट के दिन ही रिवील करने वाली है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की कीमत 19000 से 22000 रुपए तक होगी। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर में लाया है जिसमें मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक कलर होंगे।

Moto G64 5G

Moto G64 5G Dispaly

6.5 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया है। आईपीएस एलसीडी पैनल का डिस्प्ले को सपोर्ट करता है और 2400 * 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है। फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Also Read This : 4999 रुपये का MagKit मिलेगा फ्री, Infinix Note 40 Pro सीरीज का अर्ली बर्ड ऑफर आया सामने

Moto G64 5G  कैमरा

इस फोन में डुअल कैमरा का सेट दिया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ (एफ 1.8,1.22um ) अपर्चर दिया है। इसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला OIS फीचर भी दिया गया है। क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी वजह से कम रोशनी में अच्छी तस्वीर आती है ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन OIS कैमरा को हिलाने से रोकना है उसकी वजह से पिक्चर धुंधली नहीं आ पाती हैं।PDAF एक अच्छा फोकस देता है जिसमें आप कुछ मिस नहीं कर सकते।

Moto G64 5G इस फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें डेप्थऔर माइक्रो सेंसर भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा में आपको ड्यूल कैप्चर स्पॉट ,कलर टाइमलेप्स ,फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट इस तरीके और कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं। रियल कैमरा फुल एचडी का वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं जो की 30 एफपीएस सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G64 5G  बैटरी

इस स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh पर की बैटरी दी है जो की पावरफुल बैटरी है। फोन को चार्ज करने के लिए 33 W का फास्ट चार्जर दिया है जो एक यूएसबी टाइप सी का है।

Moto G64 5G

स्टोरेज

कंपनी इस फोन को दो रैम के वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस में बेस वेरिएंट 8 GB +128 GB इंटरनल स्टोरेज का है और दूसरा 12 GB + 256 GB का इंटरनल स्टोरेज है। इंटरनल स्टोरेज को आप 1Tb तक एक्सपेंड कर सकते हो।

प्रोसेसर

इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 का चिपसेट दिया गया है जो कि अब तक कोर प्रोसेसर का है। फोन एंड्रॉयड 14 क्विज फॉर बेस्ट है लेकिन कंपनी ने ऐसे एंड्रॉयड 15 के लिए भी तैयार किया है। कंपनी ने इस फोन के साथ सिक्योरिटी का अपडेट 3 साल तक दिया है।

फीचर्स

इस फोन में आपको साइड में फिंगरप्रिंट का सेंसर दिया है और साथ में फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है। इस फोन में आपको स्टोरेज स्पीकर्स डॉल्बी एटम्स और मोटा का स्पेशल साउंड मिलता है।

Display6.5 inch, IPS LCD, Full HD+ (2400 x 1080)
Rear Camera50MP  +  8 MP,  FHD (30fps) OIS Camera | PDAF | Optical image stabilization,  Auto-focus | macro | depth | 118° ultra-wide angle”
Front Camera16 MP (f/2.4, 1.0µm/2.0µm Ultra Pixel)
Battery6000 mAh, 30 W fast  Charger,
ProcessorMediaTek Dimensity 7025 processor ,2.5GHz octa-core CPU
Ram8 GB / 12 GB
Storage128 Gb / 256GB
ColourMint Green, Ice Lilac, Pearl Blue

इस फोन में 3.5 एमएम के हेडसेट जैक का सपोर्ट दिया गया है फोन में दो माइक्रोफोन दिए गए हैं और ये फोन  एफएम को भी सपोर्ट करता है। धूल और पानी से  बचने के लिए इसमें IP52 की रेटिंग दी गई है।

FAQs

Q1. What is the price of moto G64 5G in India ?
Ans. Moto G64 की प्राइस Rs.14,999 शुरू होती है।
Q2. What is the RAM of Moto G64?
Ans. मोटो G64 फोन में 8GB RAM + 128GBऔर 12 GB RAM + 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है
Q3. What is the refresh rate of Moto G64?
Ans. Moto G64 का रिफ्रेश रेट 120 Hz है।
Q4. What processor is in the Moto G64?
Ans. Moto G64 में MediaTek Dimensity 7025 का इस्तेमाल किया है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है