सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y18 स्मार्टफोन , जानिए फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस

वीवो कंपनी अपनी वॉइ सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Vivo Y18 फोन को 3 मई को लांच कर दिया है। वीवो का एक बजट वाला स्मार्टफोन है। अगर आपका बजट थोड़ा काम है और आप एक बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी। इसकी कीमत ₹10,000 के अंदर है।

Vivo के इस फोन ऐप को मीडियाटेक हेलिओ G 85 का चिपसेट मिलेगा 8GB की राम और साथ में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इस फोन के प्राइस में आपको दमदार 5000 mAh पर की बैटरी भी दी गई है। फोन में आपको कलर के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे पहले स्पेस ब्लैक और दूसरा ग्रीन कलर मिलेगा।चलिए जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और क्या नया फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।

Vivo Y18

Vivo Y18 Display

वीवो Y18 में आपको 6.5 इंच का एलसीडी डिस्पले दिया गया है। ये एक एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें 1612*720 कार पिक्सल रेजोल्यूशन दिया है और साथ में 269 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलतीहै। वीवो के इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है और और इस फोन में अगर ब्राइटनेस की बात कर तो 840 निट्स मिलता है। वोवो के फोन वॉटर ड्रॉप नोच दिया गया है और साथ में TUV रीनलैंड का सर्टिफिकेशन दियाहै।

Also Read This : Vivo Y38 5G लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें फीचर्स

Y18 Camera

कंपनी में इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा गया है जिसमें विजय कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। रियल कैमरा में एफ/1.8 का अपर्चर दिया है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और साथ में एफ/2.0 का अपर्चर मिलता है।इस फोन के कैमरा में आपको बहोत सारे फिल्टरस,नाइट मोड, पोट्रेट मोड के फीचर देखने मिलते है।

Y18 Battery

वीवो के इस फोन में आपको एक तगड़ा बैटरी लाइफ देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। फोन को चार्ज करने के लिए 15 W का फास्ट चार्जर दिया है जो की एक टाईप सी के सपोर्ट में मिलता है।

Vivo Y18

Y18 Processor

वीवो कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हिलिओ G85 का चिपसेट का प्रोसेसर दिया है।इस फोन मे ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए Mali G52 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) मिलता है।

Specifications

Display6.67 inch LCD HD+ display
ProcessorMediatek Helio G85
Rear Camera50 MP
Front Camera8 MP
Ram4 GB
Storage64 GB /128 GB
Battery5000 mAh, 15 W Fast Charger, Type C

Y18 Ram & Storage

Vivo के इस मोबाइल में आपको 64 GB और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है।इस में फोन 4 GB की रैम दी है।फोन के दोनो वेरिएंट में 4 GB की रैम मिलती है और साथ में इसमें वर्चुअल रैम का फीचर दिया है जिसे आप 4 GB तक बढ़ा सकते है।इस फोन 4 GB+ 64 GB बेस वेरिएंट है।इस स्मार्टफोन में LPDDR4X टाइप की रैम दी है।

वीवो के इस मोबाइल में अनलोकिंग के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया है।फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग दी गई हैं। फोन में ड्यूल सिम,5G, वाईफाई, ब्लूटूथ ऐसे और कई फीचर दिए गए है।वीवो का यह मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर काम करता है और इसमें फंटच ओएस 14 मिलता है।

Y18 लॉन्च डेट इन इंडिया

वीवो कंपनी के Y सीरीज के फोन जादतर इंडिया में लॉन्च किए गए हैं।Vivo Y18 को इंडिया में 3 मई को लॉन्च कर दिया है।

Vivo Y18

Y18 Price

अगर वो फोन की प्राइस में बात करें तो वीडियो कोई फोन कम कीमत में आते हैं और तगड़े फीचर्स देते हैं। वीवो का एयरफोन भी ₹10,000 रुपए के अंदर मिलता है और इसमें ढेर सारी फीचर्स भी दिए गए हैं।

वो के बेस वेरिएंट में 4GB+ 64 Gb वेरिएंट की कीमत ₹8,999 है और दूसरे वेरिएंट जो 4GB+ 128 Gb में मिलता है उसकी की कीमत ₹ 9,999 है।

निष्कर्ष

Vivo Y18 बजट वाला स्मार्टफोन दिया गया है जिसमें आपको एक अच्छी बैटरी लाइफ और एक शानदार कैमरा दिए गए हैं। इस फोन की कीमत को मध्य नजर रखते हुए देखा तो इसमें अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जैसे की एचडी डिस्प्ले,प्रोसेसर और  50 मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की बैटरी।हमारे  हिसाब से 10000 रुपए के अंदर ये एक अच्छा स्मार्टफोन है।

FAQs

What is the range of vivo Y18?

Answer. In India, the Vivo Y18 is available for Rs.8,999 at launch. This is the 64 GB internal storage basic model of the Vivo Y18.

How many megapixels is the vivo Y18 camera?

Answer. In Y18 smartphone 50 MP rear camera and 8 MP front camera available.

What is the processor of vivo Y18?

Answer. MediaTek Helio G85

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है