Vivo V30 Pro :वीवो कंपनी अपने V सीरीज़ के दो फ़ोन लांच किये है। Vivo V30 और Vivo V30Pro ये दो फ़ोन कंपनी भारत में लांच कर दिए है।पहली बार Vivo के सीरीज में ZEISS की ब्रांडिंग दी गई है। मतलब की इस सीरीज में हमे अच्छी कैमरा क्वालिटी देखने मिल सकती है। Vivo को पता है की भारतीय लोगो को किस तरह का कैमरा चाहिए यहाँ उन्होंने खासकर इस बात को ध्यान में रखा है। Vivo कंपनी ये दो फ़ोन लॉच किये है इनमे 50 MP के ट्रिपल कैमरा,MediaTek Dimensity 8200 5Gऔर V30 Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट दिया है। फोन Android 14 में Funtouch OS 14 देखने को मिलता है
Vivo V30 Pro Vivo V30 Display
इस फ़ोन में हमे 6 . 78 इंच 1. 5 k का डिस्प्ले दिया है। इसका डिस्प्ले एक AMOLED डिस्प्ले है। इसके देखे बेज़ेल्स बिल्कुल पतले और curved हैं। फ़ोन में ब्राइटनेस 2800Nits पीक ब्राइटनेस है। फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट हैं। Vivo V30 Pro डिस्प्ले 3D Curved में दी गया है। डिस्प्ले देखे तो एक्सीलेंट मॉर्डन लुकिंग डिस्प्ले है।
Vivo V30Pro Vivo V30 Camera
Vivo V30 Pro में हमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है साथ और लाइट भी है। 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड, 50MP 2x टेलीफोटो, 50MP सेल्फी कैमरा दिया है। ऐसे देखे तो इस स्मार्टफोन में हमे 50MP के 4 कैमरे मिलते है। वीवो ने ZEISS के साथ पाटर्नशीप की है इसके वजह से कैमरा उनका अच्छा हो गया है। प्राइमरी सेंसर में OIS का सपोर्ट मिलता है।प्राइमरी सेंसर में OIS मिलता है .
Also Read This : Samsung Galaxy F15 5G : 6000mAh बैटरीवाला स्मार्टफोन 4 मार्च को भारत में लांच हूआ
आप यह 4K 60FPS सेल्फी वीडियो शूट कर सकते हो जो को ये फीचर एक्स सीरीज.मौजूद नहीं है। अगर हम प्राइमरी सेंसर और पोर्ट्रेट सेंसर, दोनों की बात करे तो Vivo V30 Pro और Vivo V30 में Sony IMX 920 और 2x दिया है और साथ में टेलीफोटो IMX 816 सेंसर है ।
Vivo V30Pro Vivo V30 Specification
Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन के बारे में बट करे तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया है और बेस वेरिएंट में V30 Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया है। Vivo V30Pro का अन्तुतु स्कोर देखे तो ये एक मिलियन तक आता हैऔर 7 Gen 3 का स्कोर देखे तो ये आठ मिलियन तक आता है। कैमरा फीचर फोकस होनेके बावजूद इन्होने परफॉर्फेंस में ज्यादा कुछ कोम्प्रोमाईज़ किया नहीं। दोनों फ़ोन में 4 nm प्रोसेसेर दिया है। इस फ़ोन हमे टेम्प्रेचर सेंसर ,प्रोक्सिमिटी सेंसर ,गयरोस्कोपे सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Display | 6.78-inch |
Rear Camera | 50MP+50MP+50MP |
Front Camera | 50MP |
RAM | 8GB/12GB |
Storage | 256GB, 512GB |
Battery | 5000mAh |
NFC | Yes |
Vivo V30 Pro Battery
Vivo के V सीरीज के इस दोनों फ़ोन में हमे 5000 mAh बैटरी और USB Type-C पोर्ट देखने मिलती है और दोनों मॉडेल में 80 W का चार्जर दिया है। दोनों स्मार्टफोन 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाते है। V सीरीज में उन्होंने पाहिले बार इतनी कैपेसिटी वाली बैटरी दी गई है ऐसा मुझे लगता है।
Vivo V30 Pro Price in India
Vivo V30 आप को खरीद ने के लिए आप को 8GB+128GB वाला स्मार्टफोन आपको 33,999 रुपये,8GB + 256GB वाला आपको 35,999 रुपये, और 12GB + 512GB वाला फ़ोन 37,999 रुपये है।ये स्मार्टफोन आपको Andaman Blue, Classic Black और एक्स्ट्रा पीकॉक ग्रीन शेड में मिल सकता है
Vivo V30Pro स्मार्टफोन भारत में हमे 41,999 रुपये से शुरुवाती कीमत मिल सकती है। इस कीमत में हमे 8GB + 256GB स्टोरेज मिलता है और इसके 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए हमे 46,999 रुपये देने पड़ेंगे।
ये फ़ोन्स 14 मार्च से इ कॉमर्स साइट पे खरीदने के लिए मिलेंगे जैस की फ्लिपकार्ट ,Vivo के ई-स्टोर और उनकी ओफ्फिकल साइट पर मिलेंगे। इन स्मार्टफोन की प्री बुकिंग 7 मार्च से शुरू हो चुकी है। अगर आपके पास SBI और HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसमें 10 % की छूट मिल सकती है।