Realme P1 vs Narzo 70 :आपकी ज़रूरत के लिए कौन सा फोन बेहतर है?

Khabar Lekh
6 Min Read

Realme P1 vs Narzo 70 :भारतीय मार्केटिंग बहुत सारे मोबाइल फोन हर महीने आ रहे हैं रियलमी फोन मिड रेंज सेगमेंट में धूम मचा रहा है। रियलमी के Realme P1 और Realme Narzo 70 यह दो स्मार्टफोन मिड रेंज में आते हैं और बेहतरीन फीचर का अनुभव देते हैं। लेकिन आप लोग इन दोनों स्मार्टफोन में से अब किसी एक को चुना चाहोगी तो बहुत मुश्किल सी बात होगी।

आप चिंता ना करें इस आर्टिकल में हम Realme P1 vs  Narzo 70 के बीच कंपैरिजन करेंगे इसमें हम कैमरा परफॉर्मेंस बैटरी डिस्प्ले डिजाइन स्टोरेज इन जैसे चीजों पर गौर करेंगे ताकि आपको आसान हो जाए कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतरीन है।

परफॉर्मेंस

Realme P1 फोन में स्नैपड्रेगन 6th जेनरेशन 1 का चिपसेट प्रोसेसर मिलता है जो की 6 nm प्रक्रिया पर काम करता है और Narzo 70 फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 का चिपसेट दिया गया है और इसमें 7 nm प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि Narzo 70 फोन में प्रोसेसर टेक्नोलॉजी में थोड़ा सा आगे है लेकिन दोनों फोन लगभग एक समान परफॉर्मेंस देते हैं। अगर आप हाई लेवल गेम और मल्टीटास्किंग काम ज्यादा करते हैं तभी दोनों फोन काफी अच्छा सपोर्ट करते हैं।

Realme P1 vs Narzo 70
Realme P1 vs Narzo 70

दोनों फोन 6 GB रैम के साथ आते हैं लेकिन रियलमी P1 6 GB की वर्चुअल रैम दी गई है। अगर आपके फोन में बैकग्राउंड में ज्यादा एप्स खुले रहते हैं तो उसके लिए रियलमी p1 आपके लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन रहेगा।

कैमरा

Realme P1 में डुअल कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेट सेंसर कैमरा मिलता है। अगर आप Narzo 70 फोन में देखो तो इसमें ट्रिपल कैमरा का सेटअप आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियल कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा आता है।

Also Read This  : Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G :एक जैसे दिखनेवाले दोनों सस्ते 5G स्मार्टफोन में कौन है ‘बेस्ट’?

अगर आप दोनों फोंस के कैमरा की तस्वीर चेक करेंगे तो दोनों में ही समान तस्वीर निकलती है दोनों ही में अच्छी तस्वीर आती है। दिन के समय निकालिए तस्वीर बहुत अच्छी है लेकिन अगर आप कम रोशनी में फोटो निकलेंगे तो क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं मिलेगी।दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। और दोनों ही फोन में से क्वालिटी की तस्वीर निकाल कर आती है।

डिस्प्ले

रियलमी P1 में 6.5 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है हालांकि नार्जो 70 में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। नार्जो 70 का डिस्प्ले रियलमी P1 से थोड़ा बड़ा है लेकिन इसमें अमोलेड डिस्पले दिया गया नहीं है जो की IPS LCD डिस्प्ले से कंपेयर करें तो इसका कलर और कैंसट्रैक थोड़ा काम सा दिखता है।इन दोनों ही फोन में फुल एचडी रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है और दोनों ही फोन 120 Hz पर काम करते हैं

Realme P1 vs Narzo 70
Realme P1 vs Narzo 70

बैटरी

रियलमी P1 और नार्जो 70 फोन में हमें 5000 mAh की बैटरी दी है।लेकिन चार्जिंग के मामले में इन दोनों फोन में थोड़ा सा करके फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फोन में 45 W का फास्ट चार्ज दिया गया है। नियो फोन 33 W का फास्ट चार्जर दिया है।

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो दोनों ही फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ मिलते हैं। रियलमी P1 में वॉटर ड्रॉप नॉच का डिजाइन मिलता है जबकि नार्जो 70 में पंच होल का डिजाइन दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो कुछ लोगों को वॉटर ड्रॉप नॉच पसंद आता है तो कुछ लोगों को पंच होल पसंद आता है।

सॉफ्टवेयर

रियलमी p1 एंड्रॉयड 14 के साथ आता है जब कि नार्जो 70 एंड्रॉयड 13 पर चलता है और आप इसे एंड्रॉयड 14 पर अपडेट भी कर सकते हैं।लेकिन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और अपडेट्स के तौर पर देखे तो इसमें रियलमी p1 की जीत होती है।

कीमत

रियलमी P1फोन के बेस वेरिएंट की कीमत भारत में 15999 रुपए है और नार्जो 70 फोन की कीमत 12990 रुपए है।

Realme P1 vs Narzo 70 कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है?

ऊपर दिए गए तुलना के आधार पर आप लोग तय कर सकते हैं कि आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है।

 आप रियलमी P1 फोन सुन सकते हो अगर
आप लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन का फोन चाहते हो
आप एमोलेड डिस्प्ले को पसंद करते हो
आपका फोन में ज्यादातर एप्स बैकग्राउंड में रनिंग होते हैं
आप तेजी से चार्ज होने वाला फोन पसंद करते हो

Narzo 70
अगर आप कम कीमत में अच्छा फोन चाहते हो
अगर आप ट्रिपल कैमरा सेटअप का फोन चाहते हो
आपको पंच होल डिजाइन पसंद है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *