Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G: 10 हजार के बजट में किस स्मार्टफोन को चुनेंगे आप?

Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G:Realme C65 5G फोन रियलमी कंपनी इंडिया में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 10499 रुपए है। रियलमी कंपनी में इस फोन को इंडिया में लॉन्च कर कर रेडमी कंपनी का Redmi 13C 5G फोन को टक्कर दे रहा है। हाजी इस आर्टिकल में हम Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G इन दोनों का कंपैरिजन करेंगे और कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है हम जानेंगे।

डिस्प्ले Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G

Realme C65 5G फोन में हमें 6.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन में हमें 720 *1604 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 240 Hz का टच सेंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 625 नीटस का पिक ब्राइटनेस दिया गया है।

Redmi 13C 5G फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और साथ में वॉटर ड्रॉप नोच भी मिलता है। रेडमी के इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और साथ में 180 Hz का टच सैंपलिंग राते दिया गया है। इस फोन में 600 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलता है।

Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G
Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G

कैमरा

Realme C65 5G फोन में डुअल कैमरा का सेट अप मिलता है। रियलमी किस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है जो कि आई को सपोर्ट करता है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए रियलमी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Also Read This : Vivo Y38 5G लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें फीचर्स

Redmi 13C 5G के फोन मॉडल में डुअल कैमरा दिया गया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। रेडमी फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Realme C65 5G  के इस फोन में हमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 15 W का फास्ट चार्ज दिया गया है। अगर आप इस फोन को एक बार चार्ज कर लेते हो तो 15.5 घंटे तक आप वीडियो देख सकते हो और 40 घंटे तक कॉलिंग कर पर बोल सकते हो।

Redmi 13C 5G के इस फोन में भी हम 5000 mAh की बैटरी दी गई है लेकिन इस फोन में हमें 18 W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G
Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G

परफॉर्मेंस

रियलमी c65 5G फोन दुनिया का पहले फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है और यह फोन 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर काम करता है । इस फोन में टॉप कर का प्रोसेसर भी दिया गया है जो की 2.2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड पर काम करता है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G 57 एमसी2 सीपीयू का सपोर्ट दिया गया है।

रेडमी 13 के 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 + का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें सिक्स नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर वर्क करता है। रेडमी कंपनी ने इस फोन में माली जी 57 एमसी 2 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है।

Ram & Storage

Realme C65 5G फोन में राम के तीन वेरिएंट्स देखने को मिलते है। इस फोन में बेस वेरिएंट 4 GB का रैम है और साथ में 64 GB/ 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वही दूसरा वेरिएंट 6 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। रियलमी की इस फोन में 8 GB की रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज सबसे बड़ा वेरिएंट दिया गया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को आप 1 Tb तक एक्सपेंड कर सकते हो।

रेडमी 13c 5G फोन देखने को मिलते हैं। रेडमी कंपनी में बेस वेरिएंट में 4GB रैम और 128 GB स्टोरेज का स्पेस दिया गया है। दूसरे वेरिएंट में 6 GB रैम और साथ में 128 GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। और सबसे बड़ा वेरिएंट आता है उसमें 8 GB रैम और साथ में 256 GB का इंटरनल वेरिएंट दिया गया है इस फोन में आपको वर्चुअल रैम भी दी गई है जो इस फोन के रामको दुगना कर देती है। आप इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को 1 Tb तक बढ़ा सकते हैं।

Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G
Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G

प्राइस

रियलमी c65 5G फोन में दिया गया है इस फोन के बेस्ट फ्रेंड की कीमत 11,499 रुपए है जिसमें 4GB की रैमऔर 128 बीबी का स्टोरेज मिलता है, 6GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12499 रुपए है।

रेडमी 13c 5G फोन उपलब्ध है इस फोन की 4GB राम और 128 इंटरनल जीबी वाले फोन की कीमत 10499 रुपए है।  6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11999 रुपए है। 8GB रैमऔर 256 जीबी स्टोरेज वाले की कीमत 13999 रुपए है

निष्कर्ष 

अगर आप Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G फोन को ध्यान से देखा तो दोनों में ही एक समान फीचर्स दिए गए हैं। कैमरा देखो तो रियलमी में अल्ट्रा व्हाइट कैमरा ज्यादा मेगापिक्सल का है वही रेडमी में काम मेगापिक्सल का मिल जाता है और बैटरी की नजर से देखे तो रेडमी में हमें वायरलेस चार्जिंग दी गई है वही रियलमी में नहीं मिलती।

यह आप पर निर्भर है कि आप Realme C65 5G vs Redmi 13C 5G फ़ोन में से कौन सा मोबाइल लेना चाहता है आपकी जरूरत के अनुसार अपना मोबाइल चुन सकते हैं किसी को कैमरा पसंद आता है तो किसी को बैटरी बैकअप अच्छा लगता है यह सभी आप लोगों पर निर्भर है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है