iQOO Z9x 5G की इंडिया में होनेवाली है धमाकेदार एंट्री,इस दिन लॉन्च होगा मोबाइल

Khabar Lekh
7 Min Read

आईक्यू कंपनी भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। Z सीरीज में  iQOO Z9x 5G में नया मॉडल इस सीरीज में आ रहा है। इस फोन को कंपनी 16 में को लॉन्च करने जा रही है इस फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में हमें इस वक्त ही पता चलेगा। तो चले कि हम जानते हैं इस फोन में हमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस फीचर्स मिलने वाले हैं।

इस फोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप एक तगड़ा बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 6000 mAh की बैटरी और बेस वेरिएंट में 6 GB की रैम दी है।

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x Display

इस फोन में आपको 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और एक फुल एचडी प्लस डिस्पले हो सकता है और इसमें आपको पंच होल भी दिया जाएगा। इस फोन में 2408 * 1080 का पिक्सल रेजोल्यूशन मिल सकता है और साथ में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले के बारे में अगर देखे तो इसमें एलसीडी पैनल की स्क्रीन दी जा सकती है और इस स्मार्टफोन में 1000 nits का पिक ब्राइटनेस भी देखने को मिल सकता है।

iQOO Z9x Camera

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  इस फोन में फोटोग्राफी के लिए हमें ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाएगा। इस फोन का रीयर कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जो की एक में सेंसर होगा। इस फोन का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर पर काम काम करेगा। इस फोन का सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है जो की एक डेप्थ सेंसर का होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है जिसके वजह से आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फी टाइप तस्वीरें खींचा सकते हो।

Also Read This : सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo Y18 स्मार्टफोन , जानिए फोन की फुल स्पेसिफिकेशंस

iQOO Z9x Battery

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको एक दमदार पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती हैं। इस सीरीज में अब तक इतनी पावरफुल बैटरी देखने को नहीं मिली है। इस फोन को चार्ज करने के लिए 45 W का फास्ट चार्ज दिया गया जा सकता है। जिसकी आज कल लोगों को जरूरत है कम समय में फोन ज्यादा चार्ज हो ऐसा लोगों का मानना है और लोग ऐसे फोन को पसंद भी करते हैं।

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x Ram & Storage

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  फोन से उम्मीद है कि इसमें ज्यादा राम और स्टोरेज के वेरिएंट में फोन मार्केट में उतर जाए। फोन में 6 GB और 8 GB वेरिएंट की रैम दी जा सकती है। बेस वेरिएंट में 6 GB की रैम मिलने की आशा है। इस फोन में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को आप 1 Tb तक बाद भी सकते हो जो कि आजकल हर एक फोन में यह सिस्टम दी गई है।

iQOO Z9x Processor

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी स्मार्टफोन हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन 1 का प्रोसेसर दिया जा सकता है और इसमें 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशंस पर वर्क करने वाला प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें दिया गया प्रोसेसर के साथ 2.2 जीएचजेड का क्लॉक स्पीड दिया जा सकता है जिस पर काम करेगा। ग्राफिक्स के बारे में देखा तो इसमें आईक्यू फोन में एड्रिनो 710 जीपीयू मिलने की उम्मीद की जा सकती है। आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  स्माटफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करने की उम्मीद है और इसमें फनटच ओस 14 मिल सकता है।

iQOO Z9x Launch Date in India

 iQOO Z9x 5G फोन 16 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इक कंपनी 16 मई 2024 दोपहर 12:00 बजे इस फोन को लॉन्च करने वाली है और साथ में इसका सेल भी लाने वाली है। कंपनी ने उसी दिन इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने लाने वाली है।

iQOO Z9x 5G

iQOO Z9x 5G Price in India

कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  फोन की कीमत ₹15000 से कम होगी और इसमें हमें 6 GB वेरिएंट का रैम भी मिलेगा। इस फोन की कीमत 14500 हो सकती है। इस फोन की 8 GB राम वाले वेरिएंट की कीमत 16500 तक हो सकती है। कंपनी आप को इस फोन पर कुछ डिस्काउंट भी दे सकती है जिसकी वजह से आपको यह फोन थोड़ा कम कीमत में मिल सकता है। इस फ़ोन पर आपको 500 से 1500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है ऐसी उम्मीद है

निष्कर्ष

आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी  स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन देखो तो यह है अच्छा स्मार्टफोन बन सकता है जो की एक कम कीमत में मिलता है। इस फोन में एक अच्छा दमदार पावरफुल बैटरी का सपोर्ट दिया गया है जो की इक के इस सीरीज में नहीं दिया गया। हम आशा करते हैं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आइकू ज़ेड9 एक्स 5जी   फोन के बारे में बहुत सारे डिटेल्स मिल चुके होंगे आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं कि आपको एक फोन कैसा लगता है।

FAQs

Q1. When will the iQOO Z9x 5G be launched in India?

Answer. The Launch date of  iQOO Z9x 5G is 16 May 2024.

Q2.  What are the specifications of the iQOO Z9x 5G?

Answer. Specifications of the iQOO Z9x 5G are Follows

  • Display: 6.72-inch IPS LCD, 1080 x 2408 pixels
  • Processor: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • RAM: 8GB or 12GB
  • Storage: 128GB or 256GB
  • Rear Camera: Dual (50MP main + 2MP secondary)
  • Front Camera: Likely 16MP (official specs not yet confirmed)
  • Battery: 6000mAh with 44W fast charging
  • Operating System: Origin OS 4 with Android 14.

Q3. What are the pros and cons of the iQOO Z9x 5G

Answer. pros: Generous battery capacity, robust processor for its price range, and possible good value.
Cons: Wait for official pricing; IPS LCD panel (as opposed to AMOLED on other competitors); unclear camera performance.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *