Apple iPhone 16 :आईफोन फोन का डिजाइन कंपनी हर साल बदलने लगी है। कई बार डिजाइन में कुछ थोड़ा फॉर बदल होता है और कहीं पर बहुत सारा बदल कर देती है। लेकिन इन दोनों Apple iPhone 16 प्रो मैक्स के डिजाइन के बारे में कुछ खबरें आ रही है।
हालांकि आईफोन कंपनी एक नया बटन का डिजाइन इस फोन में डाला है। आईफोन प्रो मैक्स में हमें बड़े स्क्रीन देखने को मिलती है। और जो छोटा मॉडल है उसमें हम कमरे के डिजाइन में कुछ चेंज देखने को मिल सकते हैं। लेकिन आईफोन ने अब तक उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं लाइए है। Apple iPhone 16 में क्या-क्या है यह जाने के लिए हमें सितंबर महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा।
पिछले कई सालों से आईफोन की डिजाइन वैसे ही रहे हैं लेकिन आईफोन 50 प्रो में टाइटेनियम बिल्ड्स और iPhone 15 का कलर अलग है। आईफोन कंपनी में आईफोन 14 में सिम कार्ड का स्लॉट 2022 में निकाल दिया था जो कि अमेरिका के मोबाइल के लिए किया था। मतलब अब जब लोग नया आईफोन लेने वाले हैं उन्हें इलेक्ट्रिक सिम का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आईफोन ने अपने फोन की मेमोरी बड़ा दी थी जबकि उन्होंने आईफोन 12 से शुरुआत की थी ।
Apple iPhone 16 में नया कैमरा बम्प मिल सकता है
मैक रयूमर्स के अनुसार आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के कैमरा में कुछ बदला किया जा सकता है। लेकिन आईफोन 16 और iPhone 16 प्लस का कैमरा क्यों बदल सकता है अब तक सामने नहीं आए है। iPhone 16 प्रो और iPhone 16 मैक्स में हमे सेम कैमरा बंप की डिजाइन की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि उसे फोन का डिजाइन का लुक लीक हुआ है।
एक्शन एंड कैमरा बटन फॉर Apple iPhone 16
iPhone 16 में बटन दिया गया है जो की वीडियो शूटिंग का इस्तेमाल के लिए होता है ये ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की अनुसार है। लेकिन नहीं अब तक नहीं हुआ की किस मॉडल में इस्तेमाल किया जाएगा। ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 के सभी मॉडलों में एक्शन बटन का इस्तेमाल किया जाएगा ऐसा कह जा रहा है।
Also Read This : iPhone 16 Launching Soon in India :Modern Features, Upgraded Displays and Redesigned Designs
एक्शन बटन का इस्तेमाल कैमरा ओपन करने के लिए किया जाएगा और दूसरा इस्तेमाल दो नॉट डिस्टर्ब के रूप में किया जाएगा। जो कि अभी आईफोन 15 प्रो और एप्पल 15 प्रो मैक्स में होता है।
लार्जर साइज Apple iPhone 16 Pro and Pro Max
आईफोन प्रो का स्क्रीन पिछले कुछ सालों से वैसा ही है लेकिन ये डिजाइन भी बदल जाएगा । ब्लू, मैक रूमर्स जैसे रूपोर्टर्स के अनुसार आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो max में स्क्रीन की साइज बड़ी देखने मिल सकती है ऐसा उनका अनुमान है।
अभी आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच एंड आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है।अगर मैक रूमर्स की बात सच निकली तो प्रो मैक्स की स्क्रीन 6.8 और 6.9 इंच हो सकती है।प्रो की बात करे तो इसमें 6.1और 6.3 इंच हो सकती है। आईफोन 2020 से प्रो मैक्स की साइज में अबतक बदल नही किया है
Apple iphone 16 के कलर्स
अगर ये आईफोन 16 के ये रयूमर्स अनुसार बात सच हुई तो आईफोन 16 में हमे नए कलर में दिख सकता है।कुछ रिपोर्टर के अनुसार इस में ग्रे,पिंक,सफेद और स्पेस ब्लैक कलर है।इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए लगता है की आईफोन 16 पिछले फोन से अधिक अपग्रेड वर्जन मिल सकता है।
Apple iPhone 16 में हमे कैमरा का डिज़ाइन और एक्शन बटन के डिज़ाइन का चेंज देख सकते और इस फ़ोन की स्क्रीन भी बड़ी होने की आशा कर रहे है। आगे भी हम आप को इस फ़ोन के बारे में नई खबरे आएगी तो आप तक जरूर पोहचायेंगे।
Faqs
What is special about iPhone 16?
Ans. iPhone 16 में बड़ी स्क्रीन ,new gen-AI powered features,एक्शन बटन्स और एक अच्छी झूम लेंस।
What’s new on the iPhone 16 update?
Ans. iPhone 16 में redesigned Lock Screen और कस्टमाइज्ड विडगेस अपडेट किये है।
What colors will the iPhone 16 come in?
Ans. iPhone 16 में lack, Pink, Blue, Yellow and Green कलर मिलेंगे।
What will be the iPhone 16 price?
Ans. iPhone 16 की कीमत ₹79,990 से शुरू होगी।