Vivo V30e :वीवो कंपनी अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने वेब सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन वो v30 5G लॉन्च कर रही है एक दमदार और फीचर्स में तगड़ा स्मार्टफोन होने वाला है।
वीवो के v30 सीरीज में कंपनी अगले महीने प्रिंसिपल को भारत में लॉन्च करने जा रही है इस फोन में स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर अमोलेड डिस्पले सोनी का सेंसर कैमरा में इस्तेमाल किया गया है स्मार्टफोन दो कलर में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत ₹30000 से भी कम होगी तो चलिए जान लेते हैं कि इस फोन के क्या-क्या स्पेसिफिकेशन है और भारत में कब लांच होने वाला है और उसकी कीमत क्या है।
Vivo V30e Display
वीवो के इस फोन में आपको 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एम्युलेटर डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट होगा। साथ में आपको डिस्प्ले में एक पंच होल भी दिया जाएगा। इस फोन में आपको कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा और एक अल्ट्रा स्लिम 3D स्क्रीन के साथ मिल जाएगा।
Vivo V30e Camera
इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिल सकता है। कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी दीजिए कि इसमें 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा दिया जाएगा और इसमें Sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया है जो की एक अल्ट्रा वाइड कैमरा है।
Crimson Bliss – Bold, beautiful, and bound to impress! The new #vivoT3X in Crimson Bliss is the ultimate symbol of your unstoppable Turbo energy. Get set to steal the spotlight and #GetSetTurbo!
Click on the link below to pre-book now.https://t.co/O1xh0DgrYJ pic.twitter.com/ZerjKa9laP
— vivo India (@Vivo_India) April 19, 2024
कंपनी में आगे के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस फोन का फ्रंट कैमरा एक अच्छा ऑप्शन है। फ्रंट कैमरे में ऑक्टो फोकस लेंस का इस्तेमाल किया गया है इसकी जानकारी कंपनी ने दी है। इस फोन का में कैमरा सर्कुलर शेप में बैक साइड पर दिया गया है।
Also Read This : टेक्नो ने लॉन्च किया Techno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन, जानें तगड़े फीचर्स
Vivo V30e Battery
वीवो ने इस फोन में 5500 mAh बैटरी देने वाले हैं। कंपनी ने बैटरी के बारे में जानकारी दी है कि बैटरी की लाइफ 4 साल तक रहने वाली है कस्टमर से लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकता है ऐसा कंपनी का कहना है और इस फोन को चार्ज करने के लिए 45 W का चार्जर देने वाली है।
Vivo V30e Processor
कंपनी ने अब तक इस फोन में कौन सा प्रोसेसर इस्तेमाल किया है इसकी जानकारी सामने नहीं लाइए लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रेगन 6 जेनरेशन 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में इसमें 4 nm का लेटेस्ट चिपसेट का प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलता है और इसमें फन टच ओस का इस्तेमाल किया गया है जिस पर काम करता है।
Vivo V30e Ram & Storage
इस फोन में आपको स्टोरेज के अनुसार आपको दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इस फोन का बेस वेरिएंट 8 GB + 128 GB का होगा और दूसरा वेरिएंट 8 GB + 256 GB का होगा।
Vivo V30e Launch Date in India
कंपनी इस फोन को 2 में 2024 को दोपहर 12:00 लॉन्च करने वाली है। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा आगे से फ्लिपकार्ट अमेजॉन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।
Vivo V30e Price
कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं लाई है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस फोन की बेस वेरिएंट की कीमत ₹30000 के अंदर होने वाली है।
निष्कर्ष
अगर इस फोन की और रोल देख तो एक अच्छा डिजाइन वाला फोन है और इसमें अच्छी बैटरी बैकअप दिया है और कैमरा भी इसमें अच्छा मिलता है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत अब तक जारी नही की है तो कीमत आने पर हम इसे दूसरे फोन से कंपेयर कर सकते है।
FAQ
Q. Vivo V30e की कीमत क्या होगी?
Ans.अभी तो कंपनी ने इस फोन की कीमत जारी की नहीं है लेकिन अनुमान है कि इस फोन की कीमत ₹30000 से कम होगी ।
Q. Vivo V30e में कौन सा प्रोसेसर होगा?
Ans. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट होगा।
Q. Vivo V30e की बैटरी कितनी बड़ी होगी?
Ans. इस फोन में 5500 mAh की बैटरी होने का दावा किया जा रहा है।
Q. Vivo V30e में कितनी रैम और स्टोरेज मिलेगी?
Ans. इस फोन में 8GB रैम और 128GB /256GB स्टोरेज मिल सकता है।
Q. Vivo V30e कैमरा कैसा होगा?
इस फ़ोन ड्यूल सेटअप कैमरा 50 MP +8 MP और फ्रंट कैमरा 50 MP दिया है।
Q. vivo v30e किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है
Ans. vivo v30e एंड्राइड 14 पर बेस्ड है और ये फुनटयच ओस पर काम करता है।