Samsung Galaxy F15 5G : 6000mAh बैटरीवाला स्मार्टफोन 4 मार्च को भारत में लांच हूआ

Samsung Galaxy F15 5G : सैमसंग ने भारत में 4 मार्च को अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन लॉन्च किया है। ये एक F सीरीज वाला फ़ोन है। इस Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन को कंपनी ने एक नया फीचर डाला है जो की वॉइस फोकस ऑन है। इस फीचर को कोरियन  टेक कंपनी ने लांच किया है। इस फीचर की वजह से बहार का आवाज साइलेंट कर देता है। इस वजह से यूजर भीड़ वाली जगह में आसानी से बात कर सकता है। ये फ़ोन 3 कलर में दिया गया है। एक कलर है Ash Black दूसरा कलर है Groovy Violet और तीसरा कलर Jazzy Green है।

Samsung Galaxy F15 5G Display :

सैमसंग के इस फ़ोन में हमे 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। फ़ोन के स्क्रीन में Super AMOLED दिया है। फ़ोन में Full HD +(1080 *2340) पिक्सेल का रेसोलुशन दिया है साथ में 90Hz का  रिफ्रेश रेट दिया है। इस स्मार्टफोन के पीक ब्राइटनेस के बारे में बात करे तो इसमें 800 निट्स है। 

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G Camera :

सैमसंग कंपनी ने इस फ़ोन में ट्रिपल रियल कैमरा का फीचर दिया है। Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है ,दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड का है और तीसरा 2 MP का डेप्थ सेंसर है। साथ में LED लाइट दी गई है।  फ्रंट कैमरा के बारे में देखे तो इसमें 16 MP का कैमरा दिया है। जो की सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए उपयुक्त है।

Also Read This : Nothing Phone 2a Launch Date Confirm: नए कैमरा के साथ Nothing का नया फ़ोन!

Samsung Galaxy F15 5G Processor :

इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में हमे MediaTek Dimensity 6100+ SoC चिपसेट का उपयोग किया है। ये प्रोसेसर Mali G57 GPU के साथ मिलता है। ये प्रोसेसर ओक्टा कोर 6 नैनोमीटर पर काम करता है। यह कस्टरमर को 2.2 GHz का हाई क्लॉक वाला परफॉरमेंस देखने को आता है।

ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर इस्तेमाल होता है। यह कमपनी ने 4 साल का अपग्रेड वर्जन का वादा किया है। इस फ़ोन कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम 5G ,ब्लूटूथ ,wifi आदि ऑप्शन दिए गए है  डिस्प्ले में एक पंच होल दिया है । इस फ़ोन में हमे फ्रिंगर प्रिंट सेंसर ,मैग्नोटोमेटेर सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दे दिए गए है।

Samsung Galaxy F15 5G Battery :

फ़ोन की बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और ये इस स्मार्टफोन की एक और खासियत है। सैमसंग कंपनी ने दावा किया है की इस फ़ोन की बैटरी दो दिन तक चल सकती है। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 25 W का फ़ास्ट चार्जिंग एडाप्टर दिया है।

इस फ़ोन के साथ हमे नॉन रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है। फ़ोन को USB Type-c सपोर्ट मॉडल दिया है।

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung Galaxy F15 5G Price in India

सैमसंग कंपनी ने इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लांच किया है। पहले वेरिएंट में 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया है और उसकी कीमत है 12,999 रुपये।

दूसरे वेरिएंट के बारे में बात करे तो इस वेरिएंट में हमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया है और इस वेरिएंट कीमत 14,999 रुपये दी गई है।

अगर यूजर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से इस फ़ोन खरीद लेता है तो उसे  1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। ये डिस्काउंट  फ़ोन के दोनों वेरिएंट  पर मिल जायेगा। तो ये फ़ोन यूजर को 11999 रुपये को मिल जायेगा।

Samsung Galaxy F15 5G Specification

Display6.50-inch (2340×1080), Refresh Rate 90 Hz , Resolution +(1080 *2340)with Super AMOLED display
Front Camera13MP
Rear Camera50MP + 5MP + 2MP
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+ SoC, Mali G57 GPU
RAM4GB/6GB
OSAndroid 14
Battery6000 mAh
ColoursAsh Black, Jazzy Green ,Groovy Violet,
Internal storage128 GB

 

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है