Xiaomi Redmi Note 15 Pro : 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5100mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन मचाएगा धूम

Khabar Lekh
5 Min Read

Xiaomi Redmi Note 15 Pro : रेडमी का ये स्मार्टफोन इंडिया में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। ये फ़ोन दूसरे ब्रांड के हाई रेंज वाले फ़ोन के साथ मुकाबला कर सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको एक अच्छी बैटरी और एक अच्छा क्वालिटी  कैमरा देखने मिल सकता है। रेडमी का ये एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन होनेवाला है। अब हम इस फ़ोन के फीचर्स और इस फ़ोन क्या नया है , इस फ़ोन की कीमत कितनी होगी और इसकी लॉंच डेट क्या होगी ये सब जानेंगे।

इस फ़ोन हमे चार कैमरे मिलते है पिछली तरफ और एक फ्रंट कैमरा जिस मे AI का फीचर है।फ़ोन एक लम्बी समय टिकनेवाली बैटरी मिलती है।

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: Display

इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इस फ़ोन हमे 6. 7 इंच का डिस्प्ले दिया है और ये एक AMOLED स्क्रीन है। फ़ोन में 1080 x 2400 पिक्सेल का रेसोलुशन और 402 ppi पिक्सेल डेंसिटी दिया है। 165 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और डिस्प्ले में पंच होल दिया है।

Xiaomi Redmi Note 15 Pro

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: Camera

रेडमी के फ़ोन में हमे पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108 MP + 8 MP + 2 MP के कैमेरे दिए गए है। इस स्मार्टफोन के कैमेरे से 4K @ 30 fps UHD विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते है। इस फ़ोन 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो की एक AI सपोर्ट वाला कैमरा है।

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: Battery

इस फ़ोन में  5000 mAh की बैटरी दी है। ये एक शानदार बैटरी है जो पुरे दिन चल जाती है।  फ़ोन में 150 W चार्जर मिलता जो की एक फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रेडमी फ़ोन की बैटरी सिर्फ आधे घंटे अंदर फुल हो जाती है। फ़ोन USB-C v2.0 की चार्जर पिन मिलती है।

Also Read This :Samsung Galaxy A55 5G और Galaxy A35 5G: भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: Specification

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो इस फ़ोन हमे बहोत  नए फीचर देखने मिल सकते है। इस फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसेर दिया है और उसके साथ हमे मिडियाटेक डीमेंसिटी 1300 MT6893Z का चिपसेट दिया है।जो की फ़ोन के परफॉरमेंस को स्मूथ परफॉरमेंस बनता है। इस फ़ोन 12 GB  का रैम और 512 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फ़ोन हमे डिस्प्ले में  फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। ये स्मार्टफोन Android v14 पर बेस्ड है।

Display6.75 inch , AMOLED, 1080 x 2400 pixels ,390 ppi
 Rear Camera108MP + 16MP + 12MP + 8MP , 1920×1080 @ 30 fps
Front camera32 MP , 1920×1080 @ 30 fps
OSAndroid v14
RAM12 GB
ROM512 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 1300 MT6893Z, Octa core
Battery5100 mAh, USB Type-C, 150 W,Fast Charger

Xiaomi Redmi Note 15 Pro: Price in India

चलिए जानते है की Xiaomi Redmi Note 15 Pro की कीमत इंडिया में क्या होगी ?इस फ़ोन की कीमत का अनुमान लगाए तो इसकी कीमत लगबग 25000 रुपये के आसपास होगी ऐसा मिडिया रिपोर्ट के अनुसार लगता है।

अगर ये स्मार्टफोन इ कॉमर्स साइट पर आ जाता हैं तो आपको खरीद ते समय कुछ डिस्काउंट भी मिल सकता है। अगर आपके पास पे क्रेडिट कार्ड है जैसी HDFC और SBI बैंक का तो आपका 1000 और 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। और ये फ़ोन शायद EMI पर भी मिल सकता है 

Xiaomi Redmi Note 15 Pro

Xiaomi Redmi Note 15 Pro launch Date in India

रेडमी के इस फ़ोन की लांच डेट के बारे में देखे तो इस फ़ोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी कंपनी ने सामने नहीं लायी है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन मार्च और अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। अगर ग्लोबल मार्किट में देखे तो ये स्मार्टफोन दिसम्बर 2023 को लॉन्च हुआ है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *