Vivo Y38 5G Phone लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी, 44W फास्ट चार्ज, 120Hz डिस्प्ले के साथ, जानें फीचर्स

Vivo Y38 5G Phone :वीवो कंपनी में अपना नया 5G का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अपना नया मॉडल Vivo Y38 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी अभी इस मॉडल को ताइवान में लॉन्च किया है और अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसको लिस्ट कर दिया गया है। इस फोन की कीमत और और लोगों को कब उपलब्ध होगा इसकी जानकारी कंपनी में अभी तक सामने नहीं लाई है। इस फोन में 6000 मिलियन एंपियर की पावरफुल बैटरी दी गई है। चलिए आगे जानते हैं कि इस फोन के क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और इसमें क्या नये फीचर्स डाले गए हैं।

इस फोन में आ पको 6.6 इंच का एलसीडी डिस्पले और 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा,8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 6000 मिली एंपियर की बैटरी और साथ में 44 W का चार्जर मिलता है।इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 4 जेनरेशन 2 का प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Vivo Y38 5G Phone Display

वीवो Y38 में 6.6 इंच का IPS LCD पैनल का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में एचडी प्लस का रेजोल्यूशन मिलता है और फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन मे 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 1000 निटस का पिक ब्राइटनेस मिलता है और साथ में 264 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है।

Vivo Y38 5G Phone

Vivo Y38 5G Phone Camera

इस फोन में डुअल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है प्राइमरी कैमरा 50 MP का और सेकेंडरी कैमरा 2 MP का दिया है। यह दोनों कैमरा एलईडी रिंग के अंदर मिल जाते हैं। फोन के बैक साइड पर एलईडी रिंग दी गई है जो की एक फ्लैशलाइट के रूप में काम करती है। इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको डिजिटल झूम ,फेस डिटेक्शन ,ऑटो फ़्लैश ,टच टू फोकस ऐसे और कई फीचर देखने मिल सकते है।

Vivo Y38 5G Phone Battery

इस फोन में कंपनी ने एक पावरफुल बैटरी दी गई है जो की 6000 mAh की है। फोन को चार्ज करने के लिए 44 W का फास्ट चार्ज दिया गया है

Also Read This : Infinix GT 20 Pro 5G की पूरी जानकारी हुई लीक,गेमिंग स्मार्टफोन 12 GB रैम और 108 MP के कैमरा साथ जानिए फीचर्स

Vivo Y38 Phone Processor

इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 का प्रोसेसर दिया है। कंपनी इस फोन में 8GB की रैम और साथ में 256 GB की इंटरनल मेमोरी दिए है। इस फोन की मेमोरी को 1tb तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आपको माइक्रो स्टेट कार्ड की मदद लेनी होगी। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 14 पर काम करता है और और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।

Vivo Y38 5G Phone

Vivo Y38 Phone Specifications

वीवो Y38 फोन में आपको और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में आपको ड्यूल सिम 5G Bluetooth NFC USB support Wi-Fi मिलता है.इस फोन में फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जिसकी वजह से आप फोन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इस फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक देखने को नहीं मिलता। इस फोन के डिस्प्ले में पंच होल दिया गया है। इस फोन में आपको कलर के दो वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। पहला ऑप्शन पेसिफिक ब्लू और दूसरा डार्क ग्रीन कलर में फोन मिल सकता है

Vivo Y38 5G Phone

Display6.68 inch,LCD panel, 264 ppi,1000 nits, 120Hz refresh rate
Rear Camera50 MP + 2 MP, 1080p FHD
Front Camera8 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 4 Gen2 Chipset
Ram8 GB
Storage256 GB 
Battery6000 mAh, 44W Fast Charging

Vivo Y38 5G Phone Launch Date in India

Vivo Y38 5G इस स्मार्टफोन को 7 जुलाई 2024 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 

Vivo Y38 5G Phone

Vivo Y38 5G Phone Price in India

वीवो कंपनी इस फोन की कीमत सामने नहीं लायी है। लेकिन हमारा अनुमान है की इस स्मार्टफोन की कीमत ₹15,999  से शुरू हो सकती है।

FAQs

Q1. What is the price of vivo Y38 5G Phone?

Answer. vivo Y38 की कीमत अब तक सामने नहीं आयी है लेकिन इस फोन की कीमत इंडिया में  ₹15,999 हो सकती है।

Q2. What is the battery capacity of vivo Y38 5G ?

Answer. Y38 5G में 6000 mAh की बैटरी दी है।

Q3. What is the Ram of vivo Y38 5G Phone?

Answer. इस फ़ोन में 8 GB की रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

Q4. What is the Launch Date in India of vivo Y38 5G ?

Answer. Y38 5G स्मार्टफोन 7 जुलाई 2024 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। 

 

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है