Vivo Y28 4G फोन 6,000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Khabar Lekh
5 Min Read

वीवो कंपनी ने अपने वाई-सीरीज स्मार्टफोन  में अपना नया फोन लांच कर दिया है। वीवो ने इस फोन को सिंगापूर में ग्लोबल मार्केट में Vivo Y28 4G लांच कर दिया है। वीवो वाई 28 4g स्मार्टफोन 5G मॉडल से बहोत अलग है। इस फ़ोन में 6.68 इंच डिस्प्ले ,MediaTek Helio G85 चिपसेट , 6000mAh बैटरी और फ़ोन वर्चुअल रैम भी दी है कुल मिलाकर इस में 16 GB की रैम दी है। चलिए जान लेते इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में।

Display

वीवो वाई28 4जी फोन में 6.68 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया हैऔर साथ में 1608 × 720 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन मिलता है। फ़ोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 264 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी गई है। वीवो वाई28 4जी फोन में 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया  है। Vivo Y28 4G मोबाइल में मैटेलिक हाई ग्लॉस फ्रेम दी है और इसका डिजाइन नया है। फोन में बैक पैनल में ड्यूल कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया है और डिस्प्ले में पंच होल दिया है। फ़ोन का वजन 199 gm है। 

Vivo Y28 4G

Camera

वीवो वाई28 4जी फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिलता है। इस मेन रियर कैमरा 50MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है जो बोकेह फीचर के साथ मिलता है। फ़ोन आपको डायनेमिक लाइट के साथ LED फ्लैश  दिया है। फ़ोन में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा दिया है।

Also Read This : Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5 : कौन सा फोल्ड फोन आपके लिए बेस्ट होगा?

Proccessor

वीवो वाई28 4जी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 का चिपसेट दिया है और यह 12nm प्रोसेस पर काम करता है। फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU दिया गया है।

Specifications

Vivo Y28 4G फोन में IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस का फीचर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में  WiFi 5, USB 2.0, ब्लूटूथ 5.0, GPS, OTG और FM जैसे फीचर्स दिय है । Vivo Y28 4G मोबाइल एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ काम करता है।इस फ़ोन में आपको साइड मौन्टेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। 

Vivo Y28 4G

Ram & Storage

वीवो वाई28 4जी  स्मार्टफोन में 8 GB की LPDDR4X टाइप  रैमऔर साथ में 8 GB की वर्चुअल रैम दी है। फोन में  256 GB की इंटरनल स्टोरेज EMMC 5.1 मेमोरी के साथ दी है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

Battery

Vivo Y28 4G मोबाइल में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और साथ में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वीवो कंपनी ने दवा किया है की अगर फ़ोन 5 मिनट के चार्ज पर 2.6 घंटे तक कॉल पर बात कर सकते है और 36 मिनिट तक PUBG गेम खेल सकते है।

निष्कर्ष

फ़ोन में 6000 mAh की बैटरी दी है जो बड़े लम्बे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। फ़ोन देखने बहोत ही अच्छा है लेकिन इसमें एक अच्छा प्रोसेसर होना चाहिए जो की इसके प्राइस सेगमेंट मिलता है।

FAQs

Q1 . What is the battery life of Vivo Y28 4G?
Ans. वीवो वाई28 4G फोन में 6000mAh की बैटरी है जो लंबे समय तक चलती हैऔर साथ में फ़ोन को चार्ज करने के लिए 15 W फ़ास्ट चार्जर दिया है।

Q2 . Is Vivo Y28 4G water resistant?
Ans. हां, वीवो वाई28 4G फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट का फीचर दिया है।

Q3 . Which chipset is given in Vivo Y28 4G?
Ans. वीवो वाई28 4G फोन में MediaTek Helio G85 का चिपसेट का इस्तेमाल किया है।

Q4 . How much storage can be expanded in Vivo Y28 4G?
Ans. वीवो वाई28 4G फोन में 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Q5 . How is the display of Vivo Y28 4G?
Ans. वीवो वाई28 4G फोन में 6.68 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है और साथ में इस में 1608 × 720 पिक्सेल का रिजॉल्यूशन मिलता है। फ़ोन 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 264 ppi की पिक्सेल डेंसिटी है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *