वीवो कंपनी में कुछ कुछ दिन पहले ही अपने नए फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। वो 20 मई को चीन में अपनी दो vivo 200 5g सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में वीवो ने Vivo Y200t और Vivo Y200 GT 5G फोन लॉन्च करने वाली है। दोनों फोंस के सभी डिटेल्स नीचे दिए गए हैं जिसे आपको पता चलेगा इसमें क्या-क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस दिए जा चुके हैं।
Vivo Y200 GT 5G
पहले हम वो Vivo Y200 GT 5G के स्पेसिफिकेशंस और फ्यूचर के बारे में जानेंगे।
Vivo Y200 GT 5G Display
Vivo Y200 GT 5G फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया जा सकता है और एक अमोलेड पैनल भी दिया जाने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में 2400* 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। वीवो वाई200 जीटी फोन में 1200 Hz का टच सैंपलिंग रेंट दिया जा सकता है और साथ में 1200 निट्स का पिक ब्राइटनेस मिलने की संभावना है।
Vivo Y200 GT 5G Camera
वीवो वाई 200 जी टी फोन में आपको ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलने की आशा है। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरा में आपको Sony IMX882 का सेंसर भी मिल सकता है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिल सकता है। वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यहां आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है
Also Read This : iQOO Z9x 5G की इंडिया में होनेवाली है धमाकेदार एंट्री,इस दिन लॉन्च होगा मोबाइल
Vivo Y200 GT 5G Battery
वीवो वाई 200 जीटी मोबाइल फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है और इसके साथ 44 W का फास्टर चार्जर मिलने की संभावना है।
Vivo Y200 GT 5G Processor
वीवो वाई200 जीटी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है मतलब इस पर लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 4 nm का फेब्रिकेशंस पर काम करने वाला प्रोसेसर का चिपसेट मिल सकता है और यह 2.८ गीगा हर्ट्ज पर काम करेगा।यह स्माटफोन एंड्रॉयड 14 पर लांच होने वाला है।
Vivo Y200 GT 5G Ram & Storage
इस आपको 8GB क्यों 128/256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है
Vivo Y200 GT 5G Price
अभी तक कंपनी की कीमत सामने नहीं लाई है मतलब इस फोन की कीमत अब तक नहीं हो चुकी है
Vivo Y200 GT 5G Specifications
Display | 6.7 inch,AMOLED, 2400* 1080 pixel,120 Refresh Rate, 1200 Touch Sampling,1200 peek brightness |
Camera | 50 MP Rear Camera, 2 MP Front Camera, Sony IMX882 sensore, |
Battery | 5000 mAh, 44 W Fast Charger |
Processor | Mediatek Diamenteksity |
Ram | 8 GB |
Storage | 128 GB |
OS | Android 14 |
Vivo Y200t 5G
यहां पर हम वीवो वाई 200 टी फोन के बारे में जानेंगे और इसमें क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से इसके बारे में देखेंगे।
Vivo Y200t 5G Display
Vivo Y200t 5G 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया जा सकता है और इसमें आपको एलसीडी का पैनल भी देखने को मिल सकता है। इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है और साथ में 1000 नीटस का पीक ब्राइटनेस भी मिल सकता है।
Vivo Y200t 5G Camera
कंपनी Vivo Y200t 5G फोन में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है इस फोन में रियर कैमरा 50 में का एक्सेल का दिया जा सकता है और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर का कैमरा मिल सकता है। वीवो वाई 200 टी फोन के फ्रंट कैमरा में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है जिसकी वजह से आप वीडियो कॉलिंग और सेल्फी ले सकते हो।
Vivo Y200t 5G Battery
वीवो वाई 200 टी में आपको 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती है और इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको 44 W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
Vivo Y200t 5G Processor
Vivo Y200t 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6th जेनरेशन का 1 चिपसेट दिया जा सकता है और इसमें 6 nm फेब्रीकेशन पर काम करने वाला प्रोसेसर मिल सकता है। वही 2.2 गीगाहर्ट्ज पर चलनेवाला ऑक्टा कोर का प्रोसेसर भी मिलता सकता है।
Vivo Y200t 5G Ram & Storage
Vivo Y200t 5G फ़ोन में 8 GB /12 GB की रैम मिल सकती है और 128GB / 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
Vivo Y200t 5G Price
अभी तक Vivo Y200t 5G की कीमत सामने नहीं लाई है मतलब कंपनी ने फोन की कीमत अब तक नहीं हो चुकी है
Vivo Y200t 5G Specifications
Display | 6.7 inch,LCD Panel, 120 Refresh Rate, |
Camera | Rear Camera 50 MP, Front Camera 8 MP, |
Battery | 6000 mAh, 44 W Fast Charger |
Processor | Mediatek Diamenteksity |
Ram | 8 GB /12 GB |
Storage | 128 GB /256 GB |
OS | Android 14 |
अब तक कंपनी तरफ से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन लीक हुई जानकारी है जो मीडिया में प्रसारित हो रही है।
FAQs
Q1. Vivo Y200 GT Launched Date in India ?
Answer. वीवो वाई 200 जीटी की लॉन्च डेट अभी तक इंडिया में तय नहीं की है।
Q2. Vivo Y200 GT Price in India ?
Answer. वीवो वाई 200 जीटी की कीमत कन्फर्म नहीं है।
Q3. Which Processor is used Vivo Y200t 5G & Vivo Y200 GT Phone?
Answer. वीवो वाई 200 टी में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट का प्रोसेसर और वीवो वाई 200 जीटी में मिडियाटेक डीएमएनसीटी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।