Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5 : कौन सा फोल्ड फोन आपके लिए बेस्ट होगा?

Khabar Lekh
8 Min Read

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5 :भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 फोन भारतीय मार्केट लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 का प्रोसेसर दिया है और यह फोन भारत का सबसे स्लिमेस्ट फोल्डेबल फोन है। इस आर्टिकल में हम इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी ज फोल्ड 5 से कंपैरिजन करेंगे। तो चलिए जानते हो कि इन दोनों फोन की काश स्पेसिफिकेशंस और कीमत है।

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

तो चलिए जन लेते है Vivo X Fold 3 Pro vs Samsung Galaxy Z Fold 5 फोन में क्या अंतर है। इस आर्टिकल में हम दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन देखते हैं और आप जान लेंगे कि आपके लिए कौन सा फोन अच्छा है।

Vivo X Fold 3 Pro Features

Vivo X Fold 3 Pro फोन में 8.03 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है वही कवर डिस्प्ले 6.5 इंच का दिया है। फोन के दोनों डिस्प्ले में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। फोन में 4000 नीटस का पिक ब्राइटनेस मिलता है। इस फोल्डेबल फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया है।फोन में आपको कार्बन फाइबर हिंज दिया है उसकी वजह से फोन बहुत हल्का है इसका वजन 236 gm है। अब तक का भारत में सबसे पतला फोन साबित हुआ है।

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

Vivo X Fold 3 Pro

डिस्प्लेमेन स्क्रीन – 8.03 इंच  कवर स्क्रीन – 6.53 इंच
रेसोलुशनमेन स्क्रीन – 2480 × 2200 (2K+) AMOLED

कवर स्क्रीन – 2748 × 1172 AMOLED

रिफ्रेश रेट 120Hz (मेन और कवर)
पीक ब्राइटनेस4500 nits
वजन236 g
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 , Funtouch OS 14,
RAM & ROM 16 GB + 512 GB
बैटरी5700 mAh, 100 W 
कैमराफ्रंट 32MP  (कवर स्क्रीन) फ्रंट 32MP  (मेन स्क्रीन) रियर 50MP (OIS) VCS + 50MP वाइड-एंगल AF + 64MP टेलीफोटो (OIS) 3x ऑप्टिकल झूम
अपर्चरफ्रंट: कवर स्क्रीन कैमरा – f/2.4

मेन स्क्रीन कैमरा – f/2.4

पीछे: मेन  f/1.68 वाइड-एंगल f/2.0 टेलीफ़ोटो f/2.57

कलरसेलेस्टियल ब्लैक

फोन के परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है और यह प्रोसेसर 4nm प्रक्रिया पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को भारत में 16GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है।

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5
Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

वीवो ने इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। इस फोन का रीयर कैमरा 50 MP का है। इस स्मार्टफोन में 64 MP का ZEISS टीलीफोटो लेंस वाला सेंसर दिया है। इस फोन में आपको 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है और यह कैमरा आपको फोन के दोनों ही डिस्प्ले में मिलता है।

इस फोन में 5700 mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग के लिए 100 W का फास्ट चार्जर दिया है और वायरलेस चार्जिंग के लिए 50 W का चार्जर दिया है।

Also Read This : कम बजट, धांसू स्पीड! Best Samsung Phone Under 15000 5G

Samsung Galaxy Z Fold 5 Features

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन में 7.6 इंच का QXGA+ अमोलेड इनर डिस्प्ले दिया है और इस फोन के कर डिस्प्ले की साइज 6.2 इंच दी है।इस फोन का 2176 * 1872 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है। फोन में 374 पिक्सल डेंसिटी दी है।

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें में कैमरा 50MP का दूसरा कैमरा 12 MP का जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल है और तीसरा 10 MP का जो माइक्रो कैमरा है। कंपनी ने 10 MP का प्लस 4 MP का फ्रंट कैमरा दोनों डिस्प्ले में दिया है। आपको रियल कैमरा में ऑटो फोकस और फ्लैश की सुविधा दी है।

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung Galaxy Z Fold 5

डिस्प्लेमेन स्क्रीन – 7.6  इंच  कवर स्क्रीन – 6.2 इंच , डायनामिक AMOLED 2X
रेसोलुशनमेन स्क्रीन – 2176 x 1812 (QXGA+) ,
रिफ्रेश रेट 120Hz (मेन और कवर)
पीक ब्राइटनेस1750 nits
वजन253 g
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 ,
RAM & ROM 12 GB + 512 GB
बैटरी4400mAh , 25 W 
कैमरा50 MP + 12  MP + 10 MP
कलरGray, Icy Blue, Phantom Black, Blue, Cream

सैमसंग में इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 2 का चिपसेट दिया गया है जो ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है।
इस फोन में आपको 12 GB की रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है
इस फोन में 4400 mAh की बैटरी दिए और साथ में 25 W का वायर्ड चार्ज दिया है और साथ में 15 W का वायरलेस चार्जर मिलता है। इसके साथ 4.5 W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग दिया है।

Comparison Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

फोन की कीमत के बारे में बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro फोन कीमत 1,59,999 रुपए है जिसमें 16 GB रैम और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट का फोन मिलता है। इस फोन का सेल 13 जून 2024 से शुरू होने वाला है। वीवो कंपनी ने इस फोन में सिर्फ एक ही कलर दिया है जो की सेलेस्टियल ब्लैक कलर है।

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5
Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung Galaxy z fold 5 की कीमत अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 1,54,999 रुपए है जिसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट मिलता है और यह कीमत इस फोन के बेस वेरिएंट की दी है। इस फोन में आपको और दो वेरिएंट मिलते हैं जिनकी कीमत ज्यादा है। सैमसंग के इस फोन में आपको कलर में तीन वेरिएंट मिलते हैं एक icy blue,phantom black और cream कलर है।

निष्कर्ष Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5

Vivo X Fold 3 Pro Vs Samsung Galaxy Z Fold 5 की तुलना हमने देख ली है। फोल्डेबल फोन में सैमसंग टॉपर था लेकिन अब वीवो फोन के साथ उसकी टक्कर होने वाली है। वीवो फोन अभी के समय सैमसंग फोन से ज्यादा बेहतर क्योंकि इस फोन में कम कीमत में ज्यादा स्टोरेज मिल रहा है और साथ में बहुत सारे नए फीचर्स भी दिए हैं और एक फोन बहुत पतला भी है।

Also Read This : Vivo X Fold 3 Pro Launch: लॉन्च हुआ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, Moto-Samsung को देगा टक्कर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *