Vivo V40 SE Launch Date in India: हम सब जानते है की वीवो एक चायनीज कंपनी है और Vivo के फ़ोन भारतीय लोगो को काफी हद तक पसंद है क्यों वीवो कंपनी कम दाम में अच्छे फीचर देती है और फ़ोन में तगड़े स्पेसिफिकेशन आते है। कंपनी ने अपने V सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक नया फ़ोन लॉन्च करने की घोषणा की है और इस मॉडल का नाम Vivo V40 SE है। कुछ रूमर्स अनुसार इस स्मार्टफोन में 8 GB रैम के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। आज हम इस आर्टिकल में Vivo V40 SE Launch Date in India और इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन बारे में जान लेंगे।
कुछ समय पहले ही वीवो ने अपना vivo v 30 सीरीज इंडिया में लांच कर दी थी और लोगो को ये सीरीज बहोत पसंद आ गयी थी। Vivo V40 SE ये एक मिडरेंज वाला स्मार्टफोन है और इस फ़ोन के साथ वीवो कंपनी भारतीय मार्किट में अपना रुतवा कायम रखना चाहती है।
Vivo V40 SE Launch Date in India
वीवो कंपनी अब तक Vivo V40 SE Launch Date in India के बारे कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं लायी है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में मई 2024 को लॉन्च हो सकता है।
Vivo V40 SE Camera
Vivo V40 SE के फ़ोन में हमे डबल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP + 8 MP कैमरा दिया है। वीवो के इस फ़ोन में नाईट मोड, सुपर मून, स्लो मोशन HDR, पनोरमा जैस और फीचर देखने मिलते है। फ़ोन के फ्रंट कैमरा के के बात करे तो इसमें 32 MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
Vivo V40 SE Specification
Vivo V40 SE फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे बात करे तो इस फ़ोन में 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया है और साथ में स्नैपड्रैगन 6 ,जनेरेशन 2 का प्रोसेसर मिलता है। फ़ोन 50 MP का रियल कैमरा और 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फ़ोन में स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फ़ोन को दो कलर में लांच किया जायेगा। इस में एक आर्टिस्टिक ब्लू और दूसरा आर्टिस्टिक रेड कलर है।
Display | 6.7 inch AMOLED , 1080 x 2400 pixels,391 ppi, 120 Hz Refresh Rate, 1300 nits |
Rear Camera | 50MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS, 4K @ 30 fps UHD Video Recording |
Front Camera | 32 MP Front Camera |
Technical | Qualcomm Snapdragon 6 Gen1 Chipset, Octa-core Processor, 2.2 GHz.8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 256 GB Inbuilt Memory |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi,NFC |
Battery | 5000 mAh Battery, USB-C v2.0, 33W Superfast Flash Charge |
Vivo V40 SE Display
इस फ़ोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया है। फ़ोन 1080 x 2400p पिक्सेल रेजोल्यूशन दिया है और साथ में 391ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिल जाती है। इस फ़ोन में Curved टाइप डिस्प्ले मिलता है और फोएन पंच होल दिया है। फ़ोन में 1300 निट्स का ब्राइटनेस दिया है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।
Also Read This : Vivo T3 5G Launch Date in India on March 21
Vivo V40 SE Battery & Charger
वीवो कंपनी ने इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी है और इस फ़ोन के साथ हमे 33 W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। जो एक USB Type-C मॉडल का है। ये स्मार्टफोन १ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Vivo V40 SE RAM & Storage
वीवो के इस फ़ोन स्टोरेज के बारे में देखे तो इसमें 128 Gb /256 GB का स्टोरेज मिलता है यानि ये ये फ़ोन दो स्टोरेज के वेरिएंट में आता है। फ़ोन में 8 GB की रैम दी गई है और साथ में 8 GG की वर्चुअल रैम मिलती है। मतलब फ़ोन में 16 GB की रैम दी गई है।
Vivo V40 SE Price in India
आपको Vivo V40 SE Launch Date in India की काफी हद तक जानकारी मिल चुकी होगी। तो चलिए अब बात करते है इस फोन के कीमत के बारे में ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट लॉच होगा इस फ़ोन के बेस मॉडल की कीमत ₹29,990 से शुरू हो सकती है।
हम आशा करते है की Vivo V40 SE Launch Date in India और उसके Specification आपको अच्छे तरीके समज चुके होंगे।