Vivo T3 5G Launch Date in India on March 21

Vivo T3 5G Launch Date in India:वीवो कंपनी जो एक चीनी कंपनी है जिसने पिछले साल इंडिया एक स्मार्टफोन लांच किया था और उस फ़ोन का नाम था Vivo T2 Pro 5G है। ये स्मार्टफ़ोन मिडरेंज में सबसे ज्यादा  बिकनेवाला फ़ोन है जिसकी कीमत 25000 रुपये के अंदर है। अभी वीवो कंपनी अपने टी सीरीज के एक शानदार फ़ोन इंडिया में लांच करने के  कोशिश कर रही है। वीवो कंपनी ने इस मॉडल का नाम Vivo T3 5G रखा है।

इस फ़ोन में आपको 8 GB रैम के साथ वर्चुअल 8GB की  रैम मिलती है। इस फ़ोन में आपको 44 W का चार्जर मिलता है। आज हम यह Vivo T3 5G Launch Date in India और इस फ़ोन के Specification बारे में देखेंगे।

Vivo T3 5G Launch Date in India

तो चलिए जानते है Vivo T3 5G Launch Date in India में कब होनेवाला है ?  Vivo T3 5G Launch Date in India के बारे में कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर ये जानकारी दी है की ये स्मार्टफोन इंडिया में 21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे लांच होगा। खरीदने किए लिए ये फ़ोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

Vivo T3 5G Specification

Vivo T3 फ़ोन के स्पेसिफिकेशन में देखे तो इस स्मार्टफोन में 108 MP का रियल कैमरा दिया है ,फ़ोन में स्क्रीन के ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और फ़ोन के साथ 5000 mAh की बैटरी और 44 W का चार्जर मिलता है। फ़ोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है और साथ में मिडियाटेक डीएमएनसीटी 7500 5G का चिपसेट मिलता है।

Vivo T3 5G Launch Date in India

Display6.58 inch AMOLED , 1080 x 2400 pixels, 413 ppi, 120 Hz Refresh Rate, 480 Hz Touch Sampling Rate
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera with OIS, 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
Front Camera16 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 7500 Chipset 5G , 2.8 GHz Octa Core Processor,, 2.8 GHz Octa Core Processor, 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128/256 GB Inbuilt Memory
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi
Battery5000 mAh Battery, USB-C v2.0, 44 W Superfast Flash Charge

Vivo T3 5G Display

Vivo T3 5G फ़ोन में 6.58 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया है। इस स्मार्टफोन 1080 x 2400px रेजोल्यूशन दिया है और पिक्सेल डेंसिटी 413 ppi दी है। फ़ोन 1100 निट्स का अधिकतम पीक ब्राइटनेस देखने मिलेगा। वीवो ने 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और फ़ोन डिस्प्ले के साथ पंच होल मिलेगा।

Also Read This : Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat :क्या यह आपके लिए सही स्मार्टफोन है?

Vivo T3 5G Battery

इस फ़ोन में वीवो ने 4700 mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 67 W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जो की ये एक USB Type-C मॉडल में मिलेगा। फ़ोन पूर्ण रूप से चार्ज होने में 45 मिनट्स का समय लगता है।

Vivo T3 5G Camera

Vivo T3 5G के फ़ोन 50 MP का रियल कैमरा दिया है और ये OIS के साथ आता  है। इस फ़ोन पनोरमा, टाइम लैप्स,HDR ,वाइड एंगल सेल्फी ,स्लो मोशन ऐसे और भी फीचर दिए गए है। फ़ोन के फ्रंट कैमरा में 16 MP का कैमरा दिया है और ये एक वाइड एंगल सेल्फी कैमरा है।   

Vivo T3 5G Launch Date in India

Vivo T3 5G RAM & Storage

कंपनी ने फ़ोन को फ़ास्ट चलाने के लिए इस स्मार्टफोन में 8 GB का रैम दिया है और साथ एक्सपैंडेड रैम दिया जो की 8 GB का है। मतलब कुल मिलाके 16 GB का रैम मिलता है। फ़ोन में 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। वीवो की  इस फ़ोन स्टोरेज हम 1 TB तक बढ़ा सकते है।

Vivo T3 5G Price in India

Vivo T3 5G Launch Date in India जानने के बाद अब बात करते है इस फ़ोन की कीमत के बारे में। मिडिया के रिपोर्ट के अनुसार ये स्मार्टफोन दो  वेरिएंट लांच होगा और इस फ़ोन के बेस मॉडल की कीमत ₹21,990 से शुरू की जाएगी ऐसा अनुमान है। हम आशा करते है की Vivo T3 5G Launch Date in India के बारे में आपको सभी जानकारी मिली होगी।

FAQs

Q1. What is the peak brightness of Vivo T3 5G?

Ans. Vivo T3 phone gets a peak brightness of 1800 nits.

Q2. Does the vivo T3 have a fingerprint sensor?

Ans. With the help of the on-display fingerprint sensor.

Q3. What is launch of vivo t3 5g launch date in india ?

Ans. Vivo T3 5G has been launched in India on Thursday, March 21 2024

Q4. What is the AnTuTu score of Vivo T3 5G?

Ans. AnTuTu score of Vivo T3 5G is 734,924.

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है