108MP वाले Tecno Spark 20 Pro 5G की भारत में एंट्री, कम दाम में 256GB तक स्टोरेज और डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर

टेक्नो कंपनी ने इंडिया में Tecno Spark 20 Pro 5G लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है की इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट का उपयोग किया है और साथ में 108 MP का कैमरा दिया है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5g मोबाइल में दो वेरिएंट दीए है 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज,इसमें बेस वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और उसके ऊपरवाले वेरिएंट कीमत 16,999 रुपये है।टेक्नो ने इस फोन ग्लॉसी व्हाइट,निऑन ब्लैक और स्टार्टरेल ब्लैक कलर पेश किए है।

Display

Tecno Spark 20 Pro 5G फोन में 6.78 इंच का फुल्ल एच डी प्लस डिस्प्ले दिया है और साथ में IPS LTPS डिस्प्ले आता है। इस मोबाइल के डिस्प्ले में एक पंच होल भी दिया है। इस स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5g फोन में 1080 x 2460 पिक्सेल का रेसोलुशन और 396 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी है। इस मोबाइल में 500 nits की पीक ब्राइटनेस दिया है।

Tecno Spark 20 Pro 5G

Camera

Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप आता है। प्राइमरी कैमरा b का और सेकेंडरी कैमरा 2MP दिया है। इस फ़ोन के कैमरा में 12000 x 9000 पिक्सेल का रसोलुशन मिलता है और साथ में डिजिटल झूम का फीचर दिया है। फोन में 2560×1440 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।  टेक्नो स्पार्क 20 प्रो 5g फोन में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फ्रंट कैमरा में फ़्लैश का फीचर भी दिया है।

Battery

Tecno Spark 20 Pro 5G मोबाइल में 5000 mAh की Li-Polymer की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33 W का फ़ास्ट चार्जर दिया है। फ़ोन 32 मिनिट्स में 50 % चार्ज हो जाता है। इस फ़ोन में टाइप सी यूसबी दिया है।

 Read More : Redmi 13 5G Launch Date in India:भारत में लॉन्च हुआ सस्ता 5G फोन, मिलेगा 108MP कैमरा, इतनी है कीमत

Ram & Storage

Tecno Spark 20 Pro 5G फोन में 8GB रैम और 128GB का बेस वेरिएंट मिलता है। दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस मोबाइल में 8GB की वर्चुअल रैम भी दी है। इसके वजह से यह एक हाई परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन बन जाता है।

Performance

Tecno Spark 20 Pro 5G  मोबाइल में Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट दिया है। यह प्रोसेसर 6 nm फेब्रिकेशन के प्रोसेसिंग पर काम करता है। फोन में ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G57 GPU मिलता है। इस मोबाइल LPDDR4X टाइप की रैम दी है।

Tecno Spark 20 Pro 5G

Specifications

इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। यह मोबाइल Android v14 पर काम करता है। फोन को डस्ट और वाटर से बचाने के लिए IP53 की रेटिंग दी है। टेक्नो फोन में Dolby Atmos का फीचर दिया है।

Tecno Spark 20 Pro 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स निचे दिय गए है

Dispaly6.78 inch, FHD LTPS LCD, 1080×2460 px, 396 ppi.120Hz, 500 nits
Rear Camera108MP + 2MP , Digital Zoom, 2560×1440 @ 30 fps, f/2.0,
Front Camera13 MP, f/2.0,
Battery5000 mAh,33 W fast Charger
ProcessorMediaTek Dimensity 6080, 6 nm,Mali-G57 GPU,
Ram8GB
Storage128GB / 256GB

 Tecno Spark 20 Pro 5G Price

टेक्नो स्पार्क 20प्रो 5जी मोबाइल के  8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस मोबाइल का सेल 11 जुलाई 2024 से शुरू होगा।

 इस सेल में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से मोबाइल खरीद ते हो इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है। इस डिस्काउंट ऑफर की वजह से बेस वेरिएंट का स्मार्टफोन 13,999 रुपये में और हाई वेरिएंट वाला फोन 14,999 रुपये  में मिलेगा।

India’s Tecno Spark 20 Pro 5G Launch Date

टेक्नो स्पार्क 20प्रो 5जी फोन को 11 जुलाई 2024 को लॉन्च किया है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है