Tecno Pova 6 Pro 5G:लॉन्च हुआ 24GB रैम वाला नया स्मार्टफोन! मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लांच कर दिया गया है। ये फ़ोन खास कर ऐसे ग्राहकों के लिए जो गेमिंग फ़ोन का तलाश कर रहे हैऔर साथ में फ़ोन में आपको कई सरे नए फीचर भी मिलते है। फ़ोन का डिज़ाइन देखे के ऐसा लगता है की कंपनी ने इसपर अच्छा काम किया है। टेक्नो कंपनी का ये फ़ोन मिड रेंजवाला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन में  पंच-होल कट डिजाइन का  डिस्प्ले देखने को मिलता है।

Tecno Pova 6 Pro फ़ोन एक बेहतर स्पेसिफिकेशन का फ़ोन है। फ़ोन का डिज़ाइन इसे बाकि फ़ोन से अलग करता है। फ़ोन के बैक साइड के पैनल पर LED arc Interface दे दिया है। फ़ोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया है जो की एक सुपर अमोलेड डिस्प्ले है और साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। टेक्नो के इस फ़ोन में 12 GB  की रैम दी है  और साथ में 12 GB की वर्चुअल रैम दी है। कुल मिलाकर यूजर को 24 GBकी रैम मिलती है।

Tecno Pova 6 Pro Display

टेक्नो पोवा 6 में 6.78 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दिया है और ये एक फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले है। फ़ोन 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और साथ में 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलता है। स्क्रीन के बेजेल्स 1.3 mm के दे दिए है।

Tecno Pova 6 Pro

Tecno Pova 6 Pro Camera

इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने मिलता है। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 108 MP का है। प्राइमरी कैमरा 3x झूम और 10x झूम तक सपोर्ट करता है। 2MP डेप्थ सेंसर का कैमरा दिया है जो AI फीचर को सपोर्ट करता है।  फ़ोन में फ्रंट कैमरा में 32 MP कैमरा दिया है जो की सेल्फी और वीडियो रेकर्डिंग के लिए अच्छा है।

Also Read This : POCO C61 तगड़े फीचर्स वाला स्टाइलिश फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम

Tecno Pova 6 Pro Battery

टेक्नो के इस फ़ोन में 6000 mAh क्षमता वाली बैटरी दी है और साथ में 70 W का फ़ास्ट चार्जर दे दिया गया है और साथ में यूएसबी टाइप-सी केबल भी मिलती है।

Tecno Pova 6 Pro Specification

टेक्नो पोवा 6 फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का सपोर्ट दे दिया है और ये एक 6 nm पर काम करता है। गेमिंग के काम पर ये अच्छा परफॉर्मन्स देता है। फ़ोन में ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के लिए माली-जी57 एमसी2 जीपीयू  दे दिया है। टेक्नो पोवा 6 प्रो 5 जी फ़ोन में 8 GB और 12 GB रैम के वेरिएंट में आता है। फ़ोन 256 GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया है जो की 1 TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। फ़ोन एक्सपैंडेड रैम का फीचर है जो की एक वर्चुअल रैम में मिलता है। विर्तुअल रैम 12 GB की दी है। इसका मतलब पुरे फ़ोन में आपको 24 GB की रैम मिलती है।

Tecno Pova 6 Pro

फ़ोन में कई सरे फीचर भी दिए है जैसे की पानी और धूल से बचने की लिए P53 रेटिंग दिया है। हाई रेस ऑडियो, डुअल स्पीकर, डायनेमिक पोर्ट 2.0,इस टेक फीचर मिलते है। यह फ़ोन एंड्राइड 14 पर काम करता है।

  • 6.78-इंच का full Hd AMOLED डिस्प्ले
  • Diamensity 6080 चिपसेट
  • 8 GB/12 GB रैम+ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज
  • 108 MP काट्रिपल रियर कैमरा 
  • 32 MP का फ्रंट Selfi कैमरा 
  • 6000 mAh की बैटरी
  • 70 Watt फास्ट चार्जिंग
Tecno Pova 6 5G Pro Launch Date in India

टेक्नो कंपनी का ये फ़ोन 4 अप्रैल 2024 को कमपनी के वेबसाइट और इ कॉमर्स के वेबसाइट पर खरीदने को मिलेगा।

Tecno Pova 6 Pro Price in India

टेक्नो कंपनी ने इस फ़ोन का बेस मॉडल 8 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया है और इसकी कीमत 22999 रुपये तय की है। 12 GB + 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 24999 रुपये रखी है। इस फ़ोन का सेल 4 अप्रैल से शुरू होनेवाला है और इन दोनों वेरिएंट की कीमत पर डिस्काउंट दे दिया है।8 GB वेरिएंट का फ़ोन 19999 रुपये को दूसर 12 GB वाला 21999 रुपये के खास ऑफर पर अमेज़ॉन पर मिलेगा। कंपनी ने इस फ़ोन को नो कॉस्ट एमी पर देने का एलान किया है। 

Also Read This :लॉन्च से पहले समाने आई Samsung Galaxy M55और Galaxy M15 की कीमत और फीचर्स

FAQs

Q1. Does Pova 6 pro have bypass charging?
Ans. Pova 6 pro में बयपास चार्जिंग का सपोर्ट है।
Q2. How long does it take to charge Tecno Pova 6 Pro ?
Ans. Tecno Pova 6 Pro फुल चार्ज 50 मिनट हो जाता है।
Q3. How big is the screen on the Tecno Pova 6 Pro ?
Ans. Tecno Pova 6 Pro 5G में 6.7 इंच की स्क्रीन है।
Q4. What processor is in Tecno Pova 6 Pro 5G?
Ans. Tecno Pova 6 Pro 5G में MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है