टेक्नो ने लॉन्च किया Techno Camon 30 Premier 5G स्मार्टफोन, जानें तगड़े फीचर्स

Khabar Lekh
6 Min Read

Techno Camon 30 Premier 5G फोन 17 अप्रैल को भारत में लॉन्च हो चुका है। टेक्नो में इस फोन के सीरीज के फोन की झलक शुक्रवार में एक इवेंट में दिखा दी थी। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन बारे में बताया है।

टेक्नो ने 17 अप्रैल को इस फोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 5000 को mAh की बैटरी और साथ में 78 W का फास्ट चार्जर, मोबाइल में  ट्रिपल कैमरा का सेटअप लिया गया है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 का चिपसेट दिया है। एक्चुअली आगे जान लेते कि इस फोन की बात क्या-क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इस फोन की कीमत क्या होगी इसके बारे में आगे देखते हैं।

Techno Camon 30 Premier 5G Display

इस फोन में आपको 6.7 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है । इस फोन में 278*1264 का पिक्सेल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 1.5k LTPO अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोन में 1400 नीटस का पीक ब्राइटनेस दिया है। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस स्मार्टफोन में  120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Techno Camon 30 Premier 5G

Techno Camon 30 Premier 5G Camera

कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है। इस फोन का 50 मेगापिक्सल का में कैमरा है। प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है और 70mm की गोल्डन क्लोजअप फोकल लेंथ भी दी गई है। फोन में Sony का IMX 890 का सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।फोन में 1/1.56″का नाइट शूटिंग लार्ज सेंसर मिलता है और साथ में अल्ट्रा हाई लाईट इंटेक का अपर्चर दिया है जो की एफ/1.88 का है।

Also Read This : Vivo T3x 5G Phone:Vivo ने लांच किया 16GB रैम वाला धाकड़ 5G स्मार्टफोन! 6000mAh बैटरी और 128GB तक स्टोरेज, सिर्फ ₹12,499 में!

इस फोन के कमरे में इस फोन मे AI Motion का स्नैपचैट का फीचर दिया गया है। इस फोन 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और एक आई ट्रैकिंग ऑटो फोकस वाला फ्रंट कैमरा है। टेक्नो ने इस फोन के कैमरे को नए सिरे से अपग्रेड किया है।

Techno Camon 30 Premier 5G

Techno Camon 30 Premier 5G Battery

टेक्नो फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है और उनसे चार्ज करने के लिए आपको 70 W का अल्ट्रा चार्जर दिया गया है। ये स्मार्टफोन फुल चार्ज होने के लिए 45 मिनट का टाइम लगता है। अगर आप इस फोन को दिन भर भी इस्तेमाल करते हो तभी रात को उसकी बैटरी पूरी तरह से खत्म नहीं होती है।

Techno Camon 30 Premier 5G Processor

टेक्नो फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G का चिपसेट दिया गया है। एक बेहतर प्रोसेसर है इसके साथ आप हाई लेवल वाले गेम खेल सकते हैं।फोन में Imagiq 785 का AI इमेज प्रोसेसर दिया है।ये प्रोसेसर 3.1Ghz ऑक्टा कोर का है और एक पीक परफॉर्मेंस देता है। इस 4 nm लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

Techno Camon 30 Premier 5G  Ram & Storage

टेक्नो  स्मार्टफोन में आपको 12 GB की रैम दी गई है और साथ में 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।  फोन 12 Gb की वर्चुअल रैम की गई है तो कुल मिलाकर आपको 24 GB की रैम मिलती है जिसकी वजह से मल्टीटास्किंग काम करना बहुत स्मूथ हो जाता है और फोन लैग भी नहीं करता।

Techno Camon 30 Premier 5G

Techno Camon 30 Premier 5G Launch Date

इस फोन को कंपनी ने 17 अप्रैल को लांच कर दिया गया है आप इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर जाकर खरीद सकते हैं

Techno Camon 30 Premier 5G Price

अब तक कंपनी इस फोन की कीमत को रिवील नहीं किया है । यह फोन मई में ग्लोबल मार्केट में खरीदने के लिए सेल के द्वारा उपलब्ध किया जा सकता है। हम जल्दी ही इस फोन के कीमत के बारे में आप लोगों को इंतहा करेंगे।

निष्कर्ष

अगर इस फोन के बारे में देखें तो इसमें एक अच्छा डिस्प्ले दिया गया है और इस फोन की कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छी होने वाली है लेकिन इसकी कीमत अब तक पता नहीं चली है। अगर प्राइस पता होती तो हम इस फोन के बारे में दूसरे ज्यादा कंपैरिजन कर पाते हैं

FAQs

Q. टेक्नो कैमन 30 5G में कौन सा प्रोसेसर है?
Ans. इस फ़ोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G का चिपसेट दिया जा सकता है।
Q. Tecno Camon 30 5G में कितनी रैम है?
Ans. Tecno कामों फ़ोन में 12 Gb की रैम दी है।
Q. टेक्नो कैमन 30 5G भारत में कब लॉन्च होगा?
Ans. अभी तक इस फ़ोन की लॉंच डेट फिक्स्ड नहीं हुयी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *