Student Loan Interest Rates Today in India : स्टूडेंट लोन लेने से पहले जरूर देखे

Khabar Lekh
5 Min Read

Student Loan Interest Rates Today in India : आजकल पढाई करने के लिए बहुत सारा  पैसा लगता हैं मतलब शिक्षा पाना महंगा हो गया है। इसलिए  Student loan लेने वालो संख्या बढ़ रही हैं। बहोत सरे स्टूडेंट बिना सोचे किसी भी बैंक का स्टूडेंट लोन ले लेते बिना जाने उसका interest rate क्या हैं। जब उनके लोन को वापस करने का समय आता हैं उस वक्त उन्हें ये पता नहीं चलता की उनकी लोन की कीमत कितनी हो चुकी है.इस के लिए ये पता लगना बहुत अच्छा है की क्या है Current Student Loan Interest Rates ?

HDFC Bank का Student Loan Interest Rate  लगभग  ९. ५५  हैं। हर बैंक का अपना अपना अलग इंटरेस्ट रेट हैं। कई बैंको ने अपने राज्यों के साथ मिलकर नई स्कीम आरम्भ की हैं जिसका फायदा स्टूडेंट्स को होता है। जैसे की बैंक ऑफ़ बरोदा की Baroda Vidya ,Baroda Gyan और कनारा बैंक की Vidhya Turant Loan Scheme  में स्टूडेंट को लोन दिया जाता वो भी ६. ६० % इंटरेस्ट रेट में। हम यहाँ पे हमारे देश में जो कम से कम इंटरेस्ट रेट देनेवाली बैंको की स्कीम के बारे में जानेंगे।

Current Student Loan Interest Rates in India 2024

भारत में बहुत सरे बैंक है जो की Minimum student loan interest Rates में स्टूडेंट को लोन देती हैं। बहुत सरे स्टूडेंट अड्मिबिना जाने इंटरेस्ट रेट क्या हैवो लोन ले लेते हैं। इसलिए हमने स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट इंटेरते रेट की लिस्ट बनायीं है

Bank of Baroda Student Loan Interest Rates Today

Bank of Baroda स्टूडेंट को भारत देश में और विदेश में एडमिशन लेने के लिए अनेको तरीके के लोन देती है कॉलेज चाये प्राइवेट हो या सरकारी। जो बैंक के Education Loan EMI Calculator के अनुसार हर साल 8.50% तक का स्टूडेंट लोन मिल सकता है

Bank NameStudent Loan Interest Rates Today
Canara Bank6.60% – 10.20%
Central Bank8.45% onwards
Bank of Baroda8.50% onwards
UCO Bank8.45% onwards
Punjab National Bank8.55% onwards – 10.30% onwards

 

Panjab National Bank Student Loan Interest Rates Today

Panjab National Bank की बहुत सारी स्टूडेंट लोन स्कीमे हैं और ये एक सरकारी बैंक हैं। हलाकि इस बैंक की स्कीमे स्टूडेंट के skills और पढाई के रिजल्ट पर तय की जाती है। PNB Pratibha Scheme के तहत लोन लेने के लिए कोई विद्यार्थी IIT या IIM जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक है। इस स्कीम के तहत बैंक 8.55% का  इंटरेस्ट रेट पर विद्यार्थी कर्ज देता है।

Student Loan Interest Rates Today in IndiaStudent Loan Interest Rates Today in India

लेकिन अगर कोई सामान्य विद्यार्थी किसी प्राइवेट संस्थान में पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट लोन के लिए आवेदन करता है। इसलिए बैंक उसको 10.30% ब्याज दर से कर्ज देता है। ऑफिसियल वेबसाइट पर उनके कई और स्कीम्स देख सकते हैं।

SBI Bank Student Loan Interest Rates Today

SBI ये एक सरकारी बैंक हैं। SBI बैंक की  बहुत सारी स्टूडेंट लोन स्कीमे हैं और ये उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर हैं ।SBI education loan के तहत उच्च शिक्षा के लिए कर्ज बेहद किफायती दरों पर मिलता है।उच्च शिक्षा के लिए लोन लेने वाली महिलाओं को ब्याज दरों पर 0.50% की छूट मिलती है। 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर कोई कोलैटरल सिक्योरिटी नहीं दी जाएगी।20 लाख रुपये तक के लोन के लिए कोई प्रक्रिया शुल्क नहीं देना होगा। 20 लाख से अधिक के लोन पर 10 हजार अतिरिक्त टैक्स लागू होगा।लोन चुकौती पाठ्यक्रम पूरा होने के एक वर्ष बाद शुरू होगा।

Central Bank Student Loan Interest Rates Today

Central Bank विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए लोन देता है, जिसमें एक निर्धारित प्रतिशत इंटरेस्ट रेट शामिल है। ऐसे में, भारत या विदेश में पढ़ने वाले विद्यार्थी को सेंट्रल बैंक से 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है अगर वह कर्ज के लिए आवेदन करता है। स्टूडेंट को इसके लिए प्रति वर्ष 8.55% ब्याज देना होगा। बैंक विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए 20 लाख से अधिक का लोन नहीं देता है; इसके अतिरिक्त, बैंक किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूलता है।

Also Read This : Moto G34 5G Launch : कम दाम में बेहतसारे फीचर जानें प्राइस

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *