Best Samsung Phone Under 15000 5G :आज के डिजिटल ज़माने में स्मार्टफोन एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है। हर इंसान की ख्वाइश है उसके पास भी एक स्मार्टफोन हो जो उसके बजट में मिले और उस फोन में बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध मिले। अगर आप का बजट 15000 रुपये है और आप सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो आप सही जगह आ चुके है। इस आर्टिकल में हम आपको सैमसंग के बेहतरीन और दमदार परफॉरमेंस देनेवाले स्मार्टफोन्स के बारे में बताएँगे जो फ़ोन 15000 रुपये के अंदर मिल जाते है।
बजट फोन की आवश्यकता
हाई क्वालिटी फीचर्स और दमदार परफॉर्मन्स को काम कीमत में मिल रहे है इसलिए बजट वाले स्मार्टफोन की डिमांड आजकल बढ़ रही है। स्टूडेंट्स,मजदुर ,मिडिल क्लास आदमी के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
Best Samsung Phone Under 15000 5G
Samsung Galaxyy M34 5G
Display
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस फ़ोन में 1080×2400 का पिक्सेल का फुल एचडी प्लस रीसोलुशन दिया है और साथ में अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया है। इस फ़ोन 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
Camera
इस फोन में आपको बहुत अच्छा कैमरा दिया गया है इस फोन ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। प्राइमरी मैं कैमरा 50 MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है सेकेंडरी कैमरा 13 MP का है जो एक वाइड एंगल लेंस में मिलता है और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा से बहुत अच्छी तस्वीर निकल आते हैं फोन में आपको बहुत सारे कैमरा के फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
Battery
सैमसंग कैसे फोन में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है। फोन को चार्ज करने के लिए 25 W का फास्ट चार्जर दिया गया है जो की एक टाइप से के रूप में मिलता है।
Specifications
इस स्मार्टफोन में Exynos 1280 SoC का प्रोसेसर दिया है। इस फोन में आपको 6GB की LPDDR4X टाइप रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।फ़ोन की मेमोरी को आप 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते हो। यह समर्टफोन एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इस फ़ोन आपको कस्टम यूजर इंटरफ़ेस के लिए Samsung One UI दिया है। यह मोबाइल तीन कलर के वेरिएंट में उपलब्ध है जैसे Midnight Blue, Prism Silver, Waterfall Blue ये कलर है। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिये है। फ़ोन में कई सरे 5G बैंड्स भी दिए है। सैमसंग के Best samsung phone under 15000 5g मोबाइल में ये एक नंबर फ़ोन आता है।
Also Read This : Vivo X Fold 3 Pro Launch: लॉन्च हुआ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, Moto-Samsung को देगा टक्कर
Samsung Galaxy M34 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी M34 5G फ़ोन की कीमत भारतीय बाजार में ₹ 12,999 है। अगर आप इस फ़ोन को HDFC या SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद लेते हो तब आपको इस पर डिस्काउंट भी मिल सकता है। इस फ़ोन को आप ऑनलइन अमेज़ॉन फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हो। अगर आप किसी फेस्टिवल के सेल में फ़ोन ऑनलाइन खरीद लेते हो तो आपके लिए अच्छा होगा क्यू की उस वक्त ह्यदा ऑफर्स और डिस्काउंट मिलता है।
Samsung Galaxy F15 5G
Display
सैमसंग गैलेक्सी F15 फ़ोन में 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है वो भी फुल्ल एचडी प्लस के साथ मिलता है और साथ में 90 Hz रिफ्रेश रेट दिया है। फ़ोन में 396 की पिक्सेल डेंसिटी दी है। गैलेक्सी F15 में 1080 x 2340 पिक्सेल का स्क्रीन रेसोलुशन देखने मिलता है। सैमसंग Galaxy F15 5G स्मार्टफोन 4 मार्च 2024 को लॉन्च हुआ है।
Camera
सैमसंग गैलेक्सी F15 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया है इसमें 50 MP का मेन कैमरा दूसर 5 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल तीसरा जो 2 MP का माइक्रो कैमरा है। इस फ़ोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फ़ोन में विडिओ डिजिटल इमेज स्टेबिलाइजेशन VDIS का सपोर्ट भी मिलता है।सैमसंग के Best samsung phone under 15000 5g मोबाइल में ये 2 नंबर फ़ोन आता है।
Battery
सैमसंग गैलेक्सी F15 स्मार्टफोन में एक दमदार पॉवरफुल बैटरी बैकअप देखने मिलता है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी दी है और इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 25 W का फ़ास्ट चार्जर दिया है।
Specifications
सैमसंग गैलेक्सी F15 फोन में मीडियाटेक डिमेंसिटी 6100+ ओक्टा कोर चिपसेट वाला प्रोसेसर दिया है। इस फ़ोन 4 GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB,8GB RAM + 128GB इतने वेरिएंट मिलते है। यह स्मार्टपोन एंड्रॉड 14 पर बेस्ड है। फ़ोन में हाइब्रिड स्लॉट दिया है इसके वजह से फोन की स्टोरेज को 1 TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy F15 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एफ15 फोन की कीमत ₹14,499 है। ऑफिस फोन को ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो इसकी कीमत ₹11,200 है।
Also Read This : Realme 13 Pro इंडियन वेरिएंट का कलर, रैम और स्टोरेज ऑप्शन आए सामने
Samsung Galaxy F34 5G
Display
सैमसंग गैलेक्सी f34 5G में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड डिस्पले दिया गया है और साथ में 1000 निटस का पिक ब्राइटनेस मिलता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन लिए गोरिल्ला ग्लास फाइल का प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Camera
सैमसंग कैसे फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमें 50 MP का में रियल कैमरा है जो ऑब्जेक्ट इमेज स्टेबलाइजेशन OIS को सपोर्ट करता है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और लास्ट में 2 MP का माइक्रो कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन में तेरा मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा के सेटिंग में बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे नाइट मॉड हाइपरलेप्स, स्लो मोशन सुपर स्लो मोशन प्रो वीडियो पोट्रेट मॉड ऐसे और सारे फीचर्स मिलते हैं।
Battery
सैमसंग कैसे फोन में 6000 mAh की बैटरी दी गई है जो की एक पावरफुल बैटरी साबित होती है। फोन को चार्ज करने के लिए 25 W का फास्ट चार्जर दिया है।सैमसंग के Best samsung phone under 15000 5g मोबाइल में ये 3 नंबर फ़ोन आता है।
Specifications
सैमसंग के इस फोन में Enynos 1280 प्रोसेसर दिया है और साथ में Mali G68 GPU मिलता है। फोन में 6GB की रैम और 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। फोन में 6GB की वर्चुअल रैम का फिचर भी दिया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में वाई-फाई डायरेक्ट मोबाइल हॉटस्पॉट लाइट सेंसर प्रॉक्सिमिटी सेंसर ऐसे फीचर्स मिलते हैं।
Samsung Galaxy F34 Price in India
सैमसंग के इस फोन की प्राइस ₹13,755 है ऑफिस अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पे भी खरीद सकते हैं। यह फोन ऑफलाइन स्टोर मे भी उपलब्ध है।अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने हैं तो आपको उसे पर ₹8500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy A14 5G
Display
सैमसंग गैलेक्सी A14 5G फ़ोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस FHD+ डिस्प्ले दिया है और साथ में 1080 x 1408 पिक्सल का रेसोलुशन मिलता है। इस में 90 Hz का रिफ्रेश दिया है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।
Camera
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इस में 50MP का मेन कैमरा और 2MP – 2MP के दो कमरे दिय है। इसमें 8150 X 6150 पिक्सेल की इमेज रेसोलुशन दी है। फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फ़ोन में डिजिटल झूम ,ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन और टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलते है।
Battery
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी दी है और साथ में 15W का फ़ास्ट चार्जर दिया जो की एक फ़ास्ट चार्जर है।सैमसंग के Best samsung phone under 15000 5g मोबाइल में ये 4 नंबर फ़ोन आता है।
Specifications
इस स्मार्टफोन में Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया है और यह फोन Android V13 पर बेस्ड है। इस फ़ोन 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी है। फ़ोन में Silver, Maroon, Black, और Light Green कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। फ़ोन में ग्राफ़िक्स कल लिए Mali-G57 MC2 का सपोर्ट दिया है। फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है।
Samsung Galaxy A14 5G Price in India
इस फोन की कीमत ₹14,499 है। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं। अगर आप ऐसे किसी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको इस पर डिस्काउंट भी मिल सकता है यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M14
Display
सैमसंग गैलेक्सी एम 14 फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया है और साथ में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 419 Hz का पीक ब्राइटनेस मिलता है और इस फोन में wideline L1का भी सपोर्ट दिया है।
Camera
सैमसंग के फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 15 MP का और 2MP+ 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 13 MP का कैमरा नॉच फिट के साथ दिया गया है।
Battery
सैमसंग कैसे फोन आपको 6000 mAh की बैटरी दी गई है और उसे चार्ज करने के लिए 25 W का फास्ट चार्ज दिया गया है।सैमसंग के Best samsung phone under15000 5g मोबाइल में ये 5 नंबर फ़ोन आता है।
Specifications
सैमसंग के इस फोन में आपको Exynos 1330 का प्रोसेसर दिया है। और इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali G68 MP2 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 4GB +64 Gb और 6GB+128 GB का स्टोरेज दिया है।
Samsung Galaxy M14 5G Price in India
सैमसंग के इस फोन की प्राइस ₹12,490 है। आप इसे एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर में भी अवेलेबल है।
निष्कर्ष
अगर आप Best samsung phone under 15000 5g के अंदर एक अच्छा 5G फोन चाहते हैं, तो सैमसंग के ये फोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प हैं। सैमसंग की परफॉर्मन्स और बेहतरीन फीचर्स के साथ, ये फोन आपके पैसों की पूरी कीमत वसूलते हैं।
FAQs
Q1. Which is better, F or M series?
Ans. सैमसंग एम सीरीज़ बजट फ्रेंडली है इसमें सुपर अमोलेड डिस्प्ले और पॉवरफुल बैटरी दी हैहो एक फोन की जरुरत पूरा करती है।
सैमसंग एफ सीरीज़ बेहतरीन प्रोसेसर और फ़ास्ट स्टोरज का विकल्प देता है और एक अच्छा परफॉरमेंस देता है।
Q2. What is the cheapest Samsung phone that has 5G?
Ans. गैलेक्सी A14 5G सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है।
Q3. Which Smartphone Best Samsung Phone Under 15000 5G list ?
Ans. Samsung Galaxy M34 स्मार्टफोन इस लिस्ट में सबसे बेस्ट फ़ोन है।