आ गई Samsung Galaxy Ring ,कीमत जानके चौक जायेंगे !

Samsung Galaxy Ring Features: सैमसंग ने अपने 2024 के Galaxy Unpacked इवेंट में पेरिस में गैलेक्सी रिंग को लॉन्च कर दिया है। Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch7 के साथ इस रिंग को सैमसंग ने पेश किया है। स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखकर इस रिंग को बनाया गया है।तो चलिए इस रिंग के बारे में अधिक जानकारी लेते है।

Samsung Galaxy Ring कब और कैसे खरीदें?

Galaxy Ring को 10 जुलाई से कुछ देशों में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और अन्य जगह पर 24 जुलाई से उपलब्ध होगी। यह कुल नौ साइज में उपलब्ध होगीऔर इस में टाइटेनियम सिल्वर,टाइटेनियम गोल्ड और टाइटेनियम ब्लैक कलर के वेरिएंट होंगे।

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring में क्या खास है?

यह रिंग Samsung Health ऐप में काम करती है और आपके दिल की धड़कन, सोने की आदतों आदि की जानकारी देती है। टाइटेनियम से बनी ये रिंग पानी में खराब नहीं होगी। एक बार फूल चार्ज करने के बाद आप इसे 7 दिन तक इस्तेमाल कर सकते है। गैलेक्सी रिंग बहुत हलकी महसूस होती है वजन में और इसक वजन 2.3-3.0 gm है. हालकि इस रिंग का वजन रिंग के साइज पर तय करता है। हालस्य रिंग के अंदर बॉडी टेम्पेरेचर सेंसर भी दिया है।

Also Read This : 108MP वाले Tecno Spark 20 Pro 5G की भारत में एंट्री, कम दाम में 256GB तक स्टोरेज और डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर

आपकी हेल्थ रिपोर्ट Samsung की विशिष्ट AI टेक्नोलॉजी से बनाई जाती है।यह रिपोर्ट आप मानसिक और शारीरिक फिटनेस बता देती है। ये भी आपके दिल की धड़कन पर नजर रखते हैं और जरूरत पड़ने पर आपको सूचित करते हैं। आपको रनिंग और वॉकिंग जैसे व्यायामों को नियमित रूप से देखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है।

Samsung Galaxy Ring

Samsung Galaxy Ring Price

गैलेक्सी फोन को इस रिंग से भी कण्ट्रोल किया जा सकता है जैसे अलार्म बंद करना या कॉल रिसीव करना भी कर सकते हैं। गैलेक्सी रिंग की कीमत 399 डॉलर है इसकी इंडियन रुपये में लगबग 33,000 रुपये है। यह रिंग बहोत सेहतमंद हैं और दिखने में भी काफी स्टाइलिश हैं।

FAQs

Q1.How much will the Samsung Galaxy Ring cost?
Ans.सैमसंग गैलेक्सी रिंग की कीमत अमेरिकन डॉलर में 399 डॉलर है और इंडियन रूपये में 33,000 रुपये है।

Q2.what is the battery capacity of Galaxy Ring?
Ans.गैलेक्सी रिंग को एक बार चार्ज करने के बाद 7 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q3.Which colors are available in the Galaxy Ring?
Ans.गैलेक्सी रिंग में टाइटेनियम सिल्वर,टाइटेनियम गोल्ड और टाइटेनियम ब्लैक कलर मिल सकेंगे।

Q4.What is the launch date of the Galaxy Ring?
Ans.गैलेक्सी रिंग 10 जुलाई 2024 को लॉन्च की है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है