realme Narzo N63 Price in India: मात्र इतने प्राइस में मिल रहे है ये स्पेसिफिकेशन

realme Narzo N63 Price in India : रियलमी कंपनी ने अपने नए फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार हो गई है। नर्जो सीरीज में एक नया मॉडल शामिल हो रहा है और उस मॉडल का नाम realme NARZO N63 है।इस फोन में प्रीमियम वैगन लैदर बैक पैनल में दिया जा रहा है। रियलमी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होनेवाला है।तो चलिए इस फोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर लेते और इस फोन की लॉन्च डेट कब है ये देख लेते है।

Display

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LCD पैनल का डिस्प्ले मिल रहा है जो कि एक HD+ रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है।फोन का डिस्प्ले बहुत स्मूथ और आंखों के लिए कंफर्टेबल है।इस में AI ड्यूल लाइट सेंसर दिए है।इस स्मार्टफोन में 560 nits का पीक ब्राइटनेस दिया है और कम से कम 1 nits का ब्राइटनेस मिलता है।

Camera

रियलमी के इस फोन में 50 MP का AI रियल कैमरा दिया है जिसमें f/1.8 अपर्चर का साइज मिलता है।फोन में 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

realme Narzo N63 Price in India
realme Narzo N63 Price in India

Battery

इस फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है।इस मोबाइल को चार्ज करने के लिए 45 W फास्ट चार्ज दिया गया है। फोन को 1 मिनट चार्ज करने के बाद आप इसे 1 घंटे तक कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन में 38 तरीके स्मार्ट चार्ज टेक्नोलॉजी प्रोटेक्शन का इस्तेमाल हुआ है।

Also Read This : AI फीचर्स के साथ धमाल मचाने आया OPPO Reno 12 5G जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Ram & Storage

इस फोन में आपको 4GB की रैमऔर 128 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में आपको 4GB की वर्चुअल रैम भी देखने को मिलती है। इस फोन में कुल मिलाकर 8GB की डायनेमिक रैम देखने को मिल जाती है। फोन में आपको स्टोरेज के दो वेरिएंट देखने को मिलते हैं जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का बेस वेरिएंट आता है और इसमें दूसरा वेरिएंट 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज का आता है।

Processor

स्मार्टफोन में आपको ओक्टा कोर का सुपर पावर चिपसेट मिल जाता है। फोन में Unisoc T 612 का प्रोसेसर मिलताहै। फोन में 12 nm पर प्रोसेसिंग करनेवाला प्रोसेसर दिया है और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU है।

realme Narzo N63 5G Launch Date in India

रियलमी नारजो 63 मोबाइल इंडिया में 5 जुलाई 2024 को लांच हो चूका है और इस फोन का पहला सेल 30 जुलाई से शुरू होगा।

Also Read This : आ गई Samsung Galaxy Ring ,कीमत जानके चौक जायेंगे !

realme Narzo N63 Price in India

रियलमी के बेस वेरिएंट की कीमत 8,499 रूपये है जिसमें 4GB रैम और 64GB का वेरिएंट है।इस के बड़े वेरिएंट की कीमत 8,999 रूपए है जिसमें 4 GB रैम +128 GB का वेरिएंट है।

इस इस फोन का पहले से 30 जुलाई को होने वाला है। अगर आप इस फोन को पहले सेल में खरीदने हैं तो आपको इस पर 500 से हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन में आपको एक्सीडेंटल वारंटी एक साल की 698 रुपए में मिल जाती है और अगर आप इस वारंटी को 1 साल के लिए बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 589 रुपए का खर्च आएगा।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है