Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat :क्या यह आपके लिए सही स्मार्टफोन है?

Khabar Lekh
6 Min Read

Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat : रियलमी कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय मार्किट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ़ोन के मॉडल को Narzo 70 Pro 5G नाम दिया है। ये एक मिडरेंज कीमत वाला स्मार्टफोन है और इस फ़ोन में अच्छी कैमरा क्वालिटी और ढेर सरे नए फीचर देखने मिलेंगे।आज हम इस फ़ोन के बारे में देखेंगे की Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में क्या क्या स्पेसिफिकेशन दिए है और Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat के बारे में देखेंगे।

Realme Narzo 70 Pro 5G Display 

फ़ोन का डिस्प्ले देखे तो इस में 6.7 इंच का फुल HD अमोलेड डिस्प्ले दिया है।फ़ोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और 1080×2400 पिक्सेल का रेसोलशन आता है। साथ में 395 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी है। फ़ोन में हमे पंच होल डिस्प्ले दिया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Camera

फ़ोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है और इस फ़ोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP  का कैमरा दिया है। 50 MP वाला कैमरा प्राइमरी कैमरा है ,अल्ट्रा वाइड एंगल का 8 MP है और मैक्रो कैमरा 2 MP का आता है। इस फ़ोन में सोनी का सेंसर IMX890 OIS का इस्तेमाल किया है। प्राइमरी कैमरा का रेसोलुशन 4096 x 3072 पिक्सेल इतना हैऔर साथ में LED लाइट का फ़्लैश दिया है। फ्रोंट कैमरा में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps का वीडियो शूट कर सकते है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat
Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery

इस फ़ोन में Real me ने 5000 mAh की बैटरी दी गई है और साथ में 67 W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जो की ये एक USB Type-C मॉडल में मिलेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G Ram & Storage 

Also Read This : Xiaomi Redmi Note 15 Pro : 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5100mAh बैटरी वाला ये स्मार्टफोन मचाएगा धूम

इस स्मार्टफोन में  8 GB की रैम दी गई है और साथ में वर्चुअल रैम दी है जो की वो भी 8 GB है। कुल मिलकर 16 GB की रैम मिलती है। इसके वजह से फ़ोन बहुत स्मूथ और फ़ास्ट चलता है। स्टोरेज के बात करे तो फ़ोन में 128 GB  /256 GB की रॉम यानि इंटटर्नल स्टोरेज दिया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specification

इस स्मार्टफोन की खसियत ये है की मिडरेंज मिलाने वाले फ़ोन कीमत में ये एक अच्छा कैमरा देता है। फ़ोन में सोनी का खास सेंसर इस्तेमाल किया जिसकी वजह से फोटो अच्छे आते है। डिस्प्ले में फुल एचडी अमोलेड डिस्प्ले मिलता है।

Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में हमे मीडियाटेक डीएमएनसीटी 7050 का चिपसेट दिया है और साथ में ओक्टा कोर का प्रोसेस्सर मिलता है । फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी दी है और साथ में 67 W का चार्जर मिलता है। फ़ोन में ट्रिपल रियल कैमरा मिलता है। इस ट्रिपल कैमरा में 50 MP + 8 MP + 2 MP कैमरा मिलता है और फ्रंट में  16 MP दिया है। ये फ़ोन में एंड्राइड v 14 पर बेस्ड है। फ़ोन में ग्राफ़िक्स के लिए Mali-G68 MC4 इस्तेमाल किया है। फ़ोन में IP54 का प्रोटेक्शन और डस्ट प्रूफ का प्रोटेक्शन दिया है।

Display6.6 inch, full HD AMOLED Display, 1080×2400 px, 395 ppi, 120 Hz
ProcessorMediaTek Dimensity 7050, Octa core, Mali-G68 MC4
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP ,sony IMX890 sensore, 4096 x 3072 Pixels
Front Camera16 MP, 3840×2160 @ 30 fps
Battery5000 mAh,67 W
RAM8GB +(8GB virtual)
Storage128 GB / 256GB

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in Bharat

Narzo 70 Pro 5G फ़ोन के Realme Narzo 70 Pro 5G Price in Bharat के बारे में देखते है। फ़ोन की कीमते देखे तो ये आप इस फ़ोन केबेस वेरिएंट की कीमत   ₹19,999 है। फ़ोन 8GB+128GB वाले वेरिएंट पे आपको ₹1000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है और 8 GB+256 GB वेरिएंट में ₹2000 का डिस्काउंट मिलता है। ये डिस्काउंट आपको बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलता है। ये स्मार्टफोन नो कॉस्ट EMI पर भी मिलता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat
Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat

Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date in Bharat

अब हम फ़ोन के Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat के बारे देखते है ये फ़ोन इंडिया में कब लांच होनेवाला है। Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat के बारे में कंपनी अपने ऑफिसियल वेबसाइट जानकारी दी है। ये फ़ोन इंडिया में 19 मार्च 2024 को श्याम 6 बजे लांच होगा। फ़ोन लांच होते ही इसका फ़्लैश सेल भी किया जायेगा जो की रात के 12 बजे तक रहेगा।

हम आशा करते है की आपको Realme Narzo 70 Pro 5G Launched Date in Bharat बारे अधिकतर जानकारी हासिल हो चुकी होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *