POCO C61 तगड़े फीचर्स वाला स्टाइलिश फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम

Poco C61:पोको कंपनी अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी में इस फोन को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। अगर आप लोग इस फोन को खरीदना चाहते हो तो फिर हम आपको ₹10000 के अंदर ही मिल जाएगा। कंपनी इस फोन मॉडल को पोको c61 नाम दे दिया है तो चले फोन का रिव्यू कर लेते है । पोको 61 फोन के स्पेसिफिकेशंस पर इसके कीमत के बारे में आगे हम जान लेते हैं।

Poco C61 Launch Date in India

पोको ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट 28 मार्च 2024 तय की है और ये फ़ोन आज भारतीय मार्केट लांच हो चूका है। तो चलिए जान लेते है Poco C61 के बारे में।

Poco C61 Price

पोको के इस फ़ोन में दो वेरिएंट आते है दोनों वेरिएंट की कीमत अलग है। बेस वेरिएंट जो 4 GB का है उसकी कीमत 6,999 रुपये है और 6GB वाले रैम कीमत 7999 रुपये है। आप इस फ़ोन को इ कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हो।

6 GB रैम+ 64 स्टोरेज 6,999 रुपए

6 GB रैम+ 128 स्टोरेज 7,999 रुपए

Poco C61 Design

Poco C61 एक बड़ा साइज वाला फोन है । अगर अगर वीडियो और गेमिंग के साथ में तो आप इस फोन को जरूर पसंद करोगे। फोन की कीमत कम होने पर भी फोन प्रीमियम बैक ग्लास का डिजाइन दे देता है। फोन बैक साइड में सर्कुलर टाइप का कैमरा सेटअप दिया गया है और फोन ग्लासी फिनिश में दे दिया है। इसमें हम ऊपर की तरफ 3.5 mm ऑडियो जैक पावर स्पीकर दे दिया है नीचे की तरफ टाइप सी का चार्जिंग पोर्ट दिया है। फोनपे इस प्राइस में हमें अच्छी डिजाइन देखने को मिलती है। एक फोन तीन कलर में आता है इथरनेट ब्लू, डायमंड डस्ट ब्लैक,और मिस्टिकल ग्रीन।

Poco C61

Poco C61 Display

इस फोन में 6.7 इंच का एलसीडी प्लस डिस्पले मिलता है और साथ में 90 Hz का रिफ्रेश रेट दे दिया है। स्क्रीन को कॉनिग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दे दिया है। फोन 500 नीट्स ब्राइटनेस मिलता है जिसकी वजह से इंडोर आउटडोर उसे करते वक्त कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। फोन में 180 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है।

Poco C61 Camera

फोन में 8 MP का AI ड्यूल कैमरा सेंसर दिया है। फोन में डिलीट करने कैसे 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और साथ में 720 पिक्सल पीआर 30 fps का रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया है। फोन में कैमरा फोटो मोड जयपुर मोड के साथ व्हाइट शटर,गूगल लेंस,फोट एडिटिंग ऐसे फीचर मिल जाते है।फोन 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया है और साथ में AI ब्यूटी,फिल्म फिल्टर ऐसे फीचर मिलते है।

Poco C61

Poco C61 Battery

इस फोन में हमे 5000 mAh की मिलती है और साथ में 10 W का चार्जर दे दिया गया है।फोन पूरा चार्ज होने में 1.45 मिनट लगते है। अगर फोन एक बार चार्ज कर लिया तो पूरे दिन चल जाता है।

Also Read This : लॉन्च से पहले समाने आई Samsung Galaxy M55और Galaxy M15 की कीमत और फीचर्स

Poco C61 Performance

इस फोन में मीडियाटेक जी36 का चिपसेट मिलता है। फोन में हमे रैम के दो वैरिएंट मिलते है एक 4GB का और दूसरा 6GB का।इसमें वर्चुअल रैम का फीचर है जिसमे हमे 6 GB का वर्चुअल रैम मिलता है।इसकी एक्सपेंडेड मेमोरी 1TB तक है। Poco C61 एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। इस फ़ोन में आप को बहोत सरे कैमरा फीचर भी मिल जाते है जैसे की AI ड्यूल कैमरा ,फोटो मोड ,HDR  मोड ,पोट्रेट मोड आदि फीचर मिलते है। फ़ोन में साइड को फोनगरप्रिंट सेंसर दे दिया है।

Poco C61 Specification
Display6.71 inch ,720×1650 pixels, Corning Gorilla Glass 3,

 

Processor Mediatek  Helio G36
OSAndroid 14
Primary Camera8 MP
Front Camera5 MP
RAM4 GB/6 GB
Battery5000 mAh

क्यों खरीदना चाहिए

अगर आप 7 से 10हजार में फोन खरीदना चाहते है तो Poco C61 एक अच्छा और किफायती ऑप्शन बन सकता है। अगर आप ये फ़ोन किसी क्रेडिट कार्ड से खरीद लेते हो जैसे की आप के पास HDFC और SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आप को इस फ़ोन पर 5०० रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Also Read This : Lava O2 Launch Date in India :7,999 रुपये में मिलने वाला धमाकेदार स्मार्टफोन!

FAQs

Q1. What is the price of C61 phone?
Ans. C61 फोन कीमत ₹6,999 है।
Q2. What is the full form of Poco?
Ans. Poco का फुल फॉर्म Plain old class object है।
Q3. Poco C61 launched in India?
Ans. Poco C61 28 मार्च को इंडिया में लॉन्च हुआ है।
Q4. What version of Android does POCO C61 have?
Ans. POCO C61 में एंड्राइड 14 का version है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है