Poco C61 Launch Date in India :स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, यहां जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Poco C61 Launch Date in India:पोको कंपनी भारतीय बाजार में अपना बजटवाला स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है। कंपनी ने टीज़र लांच किया है उसमे कंपनी ने 26 मार्च को Poco C61 फ़ोन लांच करनेवाली है। पोको कंपनी इस स्मार्टफोन को इ कॉमर्स वेबसाइट पे लांच करनेवाली है  जिसमे एक फ्लिपकार्ट भी शामिल है। Poco C61 फ़ोन के बारे में कंपनी कुछ बाते अपने वेबसाइट पर डाली है। अगर आप इस फ़ोन के बारे में कुछ जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को एक बार देखले।

ये एक मिडरेंज का स्मार्टफोन होनेवाला है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी और 8 GB रैम दिया जा सकता है। ये फ़ोन शायद दो वेरिएंट में लांच हो सकता है।

Poco C61 Launch Date in India:

पोको कंपनी ने होली का त्योहार सामने रखकर अपना नया फ़ोन Poco C61 26 मार्च 2024 को लांच करने जा रहा है। ये डेट कंपनी अपने ट्विटर अकाउंट  पर डाली है।

Poco C61 Display

फ़ोन में आपको  6.71 इंच का HD प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जायेगा। फ़ोन में 1650 x 720 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया जायेगा और साथ में  90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दी है। फ़ोन में 580 नीटस का पीक ब्राइटनेस दिया है।

Poco C61 Launch Date in India
Poco C61 Launch Date in India

Poco C61 Camera

इस फ़ोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने मिल सकता है। इस में 8 MP का प्राइमरी कैमरा है और साथ में 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है। फ़ोन में सेल्फी  और वीडियो कालिंग के लिए  हमे 5 MP का कैमरा मिलता है। इस फ़ोन HD रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया है। फ़ोन में पोट्रेट ,HDR ,टाइम लैप्स आदि फीचर आते है।

Poco C61 Battery & Charger

पोको के इस फ़ोन में लिथियम पोलिमर की 5000 mAh वाली बैटरी दी गई है और साथ में 18 W  चार्ज करने के लिए  फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है। इस फ़ोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल होगी।फ़ोन को देढ घंटा लगता है फुल चार्ज होने के लिए।

Also Read This :Vivo V40 SE Launch Date in India :लॉन्च से पहले जानिए इस स्मार्टफोन की हर खासियत

Poco C61 RAM & Storage

पोको के इस फ़ोन में हमें 4 GB का रैम दिया है और साथ में  4 GB का वर्चुअल रैम दिया जा सकता है। और फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 64 GB  दी जा सकती है और इसको यूजर 1 TB तक एक्सपैंड कर सकता है।

Poco C61 Specification

POCO C61 ने फ़ोन में मीडियाटेक हिलिओ G36 का चिपसेट वाला दिया है और साथ में क्लॉक स्पीड का ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया जा सकता है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया जायेगा। पोको का ये फ़ोन तीन कलर में आएगा इसमें ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर दिए है। फ़ोन में 4 GB का रैम दिया है और साथ में 4 GB का वर्चुअल रैम दिया जायेगा मतलब फ़ोन में 8 GB की रैम मिल सकती है।Poco C61 Launch Date in India में 26 मार्च 2024 है दोपहर 12 बजे।

Display

6.71-inch,HD+LCD display, Resolution: 720 x 1650 pixel, Refresh Rate: 90 Hz
Rear CameraProimary 8 MP,secondary 0.08 MP, FHD Video Recording: 1080p @ 30 fps
Front Camera5 MP
ProcessorMediaTek Helio G36 SoC.  2.2 GHz Octa Core,
Battery5000 mAh ,18 W Fast Charger , USB-Type C: v2.0
OSAndroid 14

Poco C61 Price in India

हम आशा करते है आप लोगो को Poco C61 Launch Date in India के बारे में अधिकतर जानकारी मिल् चुकी होंगी। अब हम इस फ़ोन के कीमत के बारे में बात करते है तो ये फ़ोन दो वेरिएंट में दिया जा सकता है। इसमें बेस वेरिएंट और उसके ऊपर के वेरिएंट की कीमत अलग होगी। Poco C61 के बेस वेरिएंट की कीमत 10000 रुपये से शुरू हो सकती है।

इस आर्टिकल में हमने Poco C61 Launch Date in India और इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे जानकारी दी है। ये जानकारी आप लोगो कैसे लगी ये हमे कमेंट बॉक्स बातये।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है