AI फीचर्स के साथ धमाल मचाने आया OPPO Reno 12 5G जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो कंपनी रेनो 12 सीरीज में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है। इस सीरीज में Oppo Reno 12 5G  और Oppo Reno 12 Pro 5G स्मार्टफोन है। इन दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट दिया है। फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy का प्रोसेसर देखने मिल जाता है। इस फोन को 12 जुलाई को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर और फ्रंट कैमेरा दिया है। इस फ़ोन कुछ नए AI फीचर दिए है।

Display

Oppo Reno 12 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD + डिस्प्ले दिया है और साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। रेनो 12 फोन में 2412 x 1080 पिक्सेल का रेसोलुशन और 394 ppi की पिक्सेल डेंसिटी दी है। इस स्मार्टफोन में 1200nits की पीक ब्राइटनेस दिया है। रेनो 12 में 120 Hz और ज्यादा 240 Hz का टच सैंपलिंग रेट देखने मिलता है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए इस में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया है। इस में पैनल में 3D फ्लेक्सीबल अमोलेड कर्वेड एड्जेस दिय है।

Oppo Reno 12 5G

Oppo Reno 12 5G Camera

ओप्पो रेनो 12 5G फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है। इस फोन में 50MP का रियर कैमरा जो की OIS को सपोर्ट करता है ,अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 8MP और तीसरा मैक्रो 2MP दिया है। इस मोबाइल में सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। यह AF को सपोर्ट करता है साथ में 5P की लेंस भी दी है।

Also Read This :108MP वाले Tecno Spark 20 Pro 5G की भारत में एंट्री, कम दाम में 256GB तक स्टोरेज और डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर

इस मोबाइल के रियर कैमरा से 4K, 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।4K वीडियो में 30fps तक,1080p वीडियो पर 60fps या 30 fps और 720p वीडियो 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इस फ़ोन में प्रो ,वीडियो ,पोर्ट्रेट ,एक्स्ट्रा एचडी,ड्यूल व्यू मोड ,डॉक स्कैनर आदि शूटिंग मोड दिय है।

Oppo Reno 12 5G Battery

ओप्पो रेनो 12 स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है और साथ में 80W SUPERVOOC चार्जर दिया है।

Oppo Reno 12 5G Processor

ओप्पो रेनो 12 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy का प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में ग्राफ़िक्स के लिए Arm Mali-G615 देखने मिलता है। इस मोबाइल में ColorOS 14.1 की ऑपरेटिंग सिस्टम दी है।

Oppo Reno 12 5G

Oppo Reno 12 5G Ram & Storage

इस स्मार्टफोन में 8 GB की रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।  फोन में LPDDR4X@2133 MHz टाइप रैम दी है। इंटरनल स्टोरेज को 1TB का एक्सपैंड किया जा सकता है।

Oppo Reno 12 5G Specifications

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट फिनफेरपरिणत सेंसर मिलता है और साथ में फेस अनलॉकिंग का फीचर भी दिया है। फोन एयर फोन जैक दिया है जो की एक टाइप सी का है। यह मोबाइल NFC को भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन Matte Brown ,Astro Silver और Sunset Peach कलर वेरिएंट उपलब्ध किए है।  

Display6.7 inch, FHD + (2412 x 1080), 394PPI,rafresh rate 120Hz,
Rear Camera50MP+8Mp+50Mp. OIS, 4K@30fps, 1080p/720p@30fps, 1080p@60fps
Front Camera50 MP , 4K@30fps
ProcessorMediaTek Dimensity 7300-Energy,8 cores
Battery5000mAh,80 w SUPERVOOC
Ram12GB
Storage256GB , 512GB
OSColorOS 14.1

Price

ओप्पो रेनो 12 फोन की कीमत ₹32,999 है। इस फोन को खरीदते समय ICICI Bank,बैंक बड़ोदा ,HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आपको 10% का डिस्काउंट मिलता है मतलब ₹3,000 की बचत होती है। इस फोन को ₹3,667 पर मंथ के नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हो।

Launch Date In India

इस फ़ोन को 12 जुलाई 2024 को लांच किया है और इस मोबाइल की पहेली सेल 25 जुलाई 2024 से शुरू होगी। यह फोन फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर मिलेगा।

FAQs

Q1.What is the price of reno 12 5G ?
Ans.रेनो 12 5G की कीमत ₹32,999 है।

Q2.What are the color variants available in the Oppo Reno 12?
Ans.ओप्पो रेनो 12 फोन Matte Brown ,Astro Silver और Sunset Peach कलर वेरिएंट उपलब्ध है।

Q3.Which processor is used in the Oppo Reno 12?
Ans.ओप्पो रेनो 12 फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy दिया है।

Q4.What is the battery capacity of the Reno 12 5G?
Ans.Oppo Reno 12 फोन में 5000 mAh की बैटरी दी है और साथ में 80W SUPERVOOCचार्जर दिया है।

Leave a Comment

John Abraham Fitness 2023 ki best films Animal Movie के बेस्ट डायलॉग सफीना हुसैन बनी `वाइज` पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला एजुकेट गर्ल्स’ (Educate Girls) की संस्थापक सफीना हुसैन है