Oppo F25 Pro 5G :शानदार फीचर्स के साथ पहली झलक

Khabar Lekh
5 Min Read

Oppo F25 Pro 5G : Oppo कंपनी ने भारत में अपना मिड रेंज वाला Oppo F25 Pro 5G स्मार्टफोन launch कर दिया है।Oppo F 25 Pro 5G की कीमत भारत में RS.23,999 रुपए है जिसमे 128 जीबी का  फोन आता है और 256 GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपए है। Oppo कम्पनी ने ये क्लेम किया है की ये सबसे स्लिम फोन है जो की 5G मोबाइल में है।ये एक IP 65 पानी dust resitstance वाला स्मार्टफोन है।ये मोबाइल दो रंगो में उपलब्ध है एक LAVA RED और दूसरा Ocean Blue।ये मोबाइल ईकॉमर्स साइट जैसे Amazon,Flipkart और Oppo के स्टोर में उपलब्ध होगा। चलिए जानते है इस  फोन के बारे में।

Oppo F25 Pro 5G Design

ये एक लाइट वेट वाला स्मार्टफोन है।इस मोबाइल की थिकनेस देखे तो ये एक 7.54 mm है।फोन का वेट 177 gm है। इस स्मार्टफोन लुक डिसेंट है एंड ये एक इसी तो हैंड है ।

Oppo F25 Pro 5G  Display

Oppo F25 Pro 5G  का डिस्प्ले 6.7 inch का है और साथ में Full HD+ flexible OLED डिस्प्ले आता है। फोन का refreshing रेट 120 Hz है।और इसका peak brigtness 1100 nits है।ये एक panda glass protection के साथ आता है । ये एक वाटर और dust resistance वाला फोन है।

Oppo F25 Pro 5G

Oppo F25 Pro 5G Camera

Oppo F25 Pro 5G फोन में ट्रिपल रियल कैमरा का सेटअप दिया है।इस मोबाइल में 64 MP का OIS का main सेंसर मिलता है, साथ में 8MP का अल्ट्रा wide लेंस वाला और 2एमपी का माइक्रो कैमरा मिलता है। फोन के फ्रंट camera देखे तो ये एक 32 MP वाला कैमरा है। Camera में बहोत सारे फीचर मिलते है।जैसे की पोट्रेट मोड, नाइट मोड, टाइम लेप्स,एक्स्ट्रा एचडी मोड ,स्टीकर, गूगल लेंस, स्कैनर आदि फीचर मिलते है।फोन में 4k वीडियो रिकॉर्ड होता है वो 30 एफपीएस में।

Also Read This : iQoo Neo 9 Pro Launched in India: कंपनी ने भारत में डुअल चिप, 50MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया

Oppo F25 Pro 5G कैमरा सेटअप में f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 वाइड-एंगल सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी आता है। सेल्फी और वीडियो चैट करने लिए इस फ़ोन में  f/4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस मोबाइल के  फ्रंट और रियर कैमरा दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है

Oppo F25 Pro 5G  Performance and Battery

Oppo F25 Pro 5G में हमे ऑक्टा कोर मीडिया टेक डाइमेंसिटी 750 चिप सेट मिलता है।फोन में हमे एंड्रोन्ड 14 बेस्ड ColorsOS 14 मिलता है।फोन में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉकिंग का फीचर मिलता है।Oppo F 25 Pro 5G फोन को हमे 5000mAh की बैटरी मिलती है। ये फ़ोन ३९ घंटे कॉल के साथ और वीडियो प्लेयर के साथ १६ घंटे चलता है।

इसको सपोर्ट करने के लिए 67 W superVOOC फास्ट चार्जर मिलता है।ये फोन 45 मिनट में चार्ज होता है। कनेक्टिविटी  में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, BeiDou, GLONASS, गैलीलियो, QZSS और USB टाइप-C शामिल हैं।ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरेशन सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं। Oppo F25 Pro 5G फ़ोन ड्यूल सिम में आता है और इसे में नैनो सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

Oppo F25 Pro 5G

ड्यूल स्पीकर के बारे में बात करे तो इसमें अच्छी साउंड क्वालिटी  मिलती है। फ़ोन एक बड़ा आवाज और स्पष्ट  रूप में आता है।

Oppo F25 Pro 5G Specifications

Specification Feature
Display Size6.7 inch Full HD+ 2.5D Flexible OLED
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Resolution2412 x 1080 Pixels
Operating SystemAndroid 14
Internal Storage128 GB /256 GB
RAM8 GB
Memory Card Slot TypeHybrid
Primary Camera64MP + 8MP + 2MP
Secondary Camera32 MP
Battery Capacity5000mAH

 

Oppo F25 Pro 5G price in India: 

Oppo F25 Pro 5G 8GB RAM+128GB की कीमत ₹23,999 है ।

Oppo F25 Pro 5G 8GB RAM+256GB की कीमत ₹ 25,999 है ।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *