OnePlus Nord CE 4 Lite 5G धांसू फोन जबरदस्त के फीचर के साथ लॉन्च

Khabar Lekh
6 Min Read

OnePlus Nord CE 4 lite 5G :आज भारतीय मार्केट में वनप्लस अपना नया फोन वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट 5 जी लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord CE 4 lite 5G फोन 1 अप्रैल को शाम 6:30 बजे अमेजॉन पर और वनप्लस के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन में स्नैपड्रेगन 7 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर दे दिया गया है और साथ में 100 W फास्ट चार्जर दिया है।Nord CE 3 ए सीरीज बहुत अच्छी चली है और एक सक्सेस हो चुकी है उसके बाद वनप्लस ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है।

अगर आप इस फोन को वनप्लस के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदते हैं तो आपको इस पर एक खास ऑफर दे गई है। कंपनी में एक प्रोटेक्शन पैकेज की ऑफर दी है इसमें 12 महीने के लिए स्क्रीन प्रोटक्शन सिर्फ 269 रुपए में मिलेगा और साथ में OnePlus Nord CE 4 lite 5G का प्रोटेक्शन कवर केस देंगे। अगर आप यह ऑफर लेते हो तो आपको 90% डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus Nord CE 4 lite 5G Display

वनप्लस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा और साथ में एनटीपीएस डिस्प्ले दे दिया है। फोन में फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। डिस्प्ले में पंच होल दिया है। इस फोन में 1080 *2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है। स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है और फोन में 380 Hz  का टच सैंपलिंग रेट दे दिया है।

OnePlus Nord CE 4 lite 5G

OnePlus Nord CE 4 lite 5G Camera

वनप्लस फोन में हमें ट्रिपल सेटअप का कैमरा देखने को मिलता है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का दो मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस कैमरा से हम फोन में फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे दिया गया है जिससे एक अच्छी सेल्फी मिलती है और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

Also Read This : Tecno Pova 6 Pro 5G:लॉन्च हुआ 24GB रैम वाला नया स्मार्टफोन! मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

OnePlus Nord CE 4 lite 5G Battery

वनप्लस फोन में 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है। फोन को चार्ज करने के लिए हमें 100 W का सुपर फास्ट चार्जर दिया है। इस चार्ज के साथ एक फोन 15 मिनट में फुल चार्ज होता है। ये एक supervooc चार्जर है। चार्ज करने के लिए हमें टाइप सी का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Nord CE 4 lite 5G Specification

वनप्लस फोन में हमें क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 7 जनरेशन 1 का चिपसेट दिया है और साथ में 2.4 ghz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB की रैम दे दी गई है। फोन में हमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। इस फोन में 8GB की वर्चुअल रैम दिए है। ऐसे देखा तो कुल मिलाकर 16GB की रैम दी गई है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 128 GB का मिलता है और इसे हम 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन में हमें हाइब्रिड मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है मतलब इसमें हम इसमें एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। OnePlus Nord CE 4 lite 5G  फोन और 14 पर बेस्ड है।

OnePlus Nord CE 4 lite 5G

OnePlus Nord CE 4 lite 5G Price in India

तो चलिए जानते हैं आज हम की OnePlus Nord CE 4 lite 5G  फोन की कीमत भारतीय मार्केट में कितनी होगी। 8GB प्लस 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय मार्केट में 24999 रुपए इतनी होगी और सेकंड वेरिएंट जो की 8GB प्लस 256 जीबी है उसकी कीमत रुपए 2699 होगी। आप इस फोन को वनप्लस के ऑफिसियल वेबसाइट और अमेजॉन की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। अगर आप  क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट मिल सकता है इसके लिए आपके पास एचडीएफसी एसबीआई और आइसीआइसीआइ बैंक का क्रेडिट कार्ड आपके पास होना चाहिए खरीदते समय तो आपको हजार से 2000 तक रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है।

Also Read This :POCO C61 तगड़े फीचर्स वाला स्टाइलिश फोन, कीमत 7000 रुपये से भी कम

FAQs

Q1. What is the peak brightness of OnePlus Nord CE 4?
Ans. OnePlus Nord CE 4 फ़ोन का पीक ब्राइटनेस 1,100 nits है।
Q2. Which processor is used in OnePlus Nord CE Lite 5G?
Ans. OnePlus Nord CE Lite 5G में octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
Q3. Does OnePlus Nord CE 4 support wireless charging?
Ans. Nord CE 4 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता।
Q4. How fast is Nord CE charging?
Ans. OnePlus Nord CE Lite 0 – 70 % चार्ज होने के लिए 30 मिनट लगते है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *