Nothing Phone 2a Launch Date Confirm: नथिंग फ़ोन भारत में अपने ट्रांसपेरेंट डिजाईन और परफॉर्मन्स की वजह से पहचाना जाना जाता है। इंडिया में कंपनी अपना नया फ़ोन लॉन्च कर रही है और उस स्मार्टफोन का नाम Nothing Phone 2a है। इस फ़ोन की सबसे अच्छी बात ये है की ये स्मार्टफोन इंडिया में बन रहा है मतलब ये मेक इन इंडिया वाला फ़ोन है। इस फ़ोन कुछ स्पेसिफिकेशन है जो की लीक हो चुके है जैसे की इस फ़ोन का कैमेरा बारे में और इस फ़ोन के रॉम के बारे में 8GB है। आज हम इस आर्टिकल में फ़ोन के फीचर्स और Nothing Phone 2a Launch Date Confirm इन इंडिया में कब होगा इसके बारे में जानेगे।
Nothing Phone 2a Launch Date Confirm
भारत में ये कब लांच होनेवाला इसके बारे में कंपनीने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी है। Nothing Phone 2a Launch Date Confirm की गए है और ये फ़ोन 5 मार्च को12बजे लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी अपने ऑफिशल वेबसाइट पर लॉंच करनेवाली है।
Nothing Phone 2a Specification
इस फ़ोन में हमे Android v14 पर बेस्ड मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7200 प्रो की चिपसेट आती है और साथ में 2.6 GHz क्लॉक स्पीड का Octa Core वाला प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में हमे दो कलर मिलेंगे, एक ब्लैक और दूसर वाइट है। इस मोबाइल में हमें 8GB रैम, 5000 mAh बैटरी और ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ और कुछ स्पेसिफिकेशन आनेवाले है।
Also Read This : iPhone 16 Launching Soon in India :Modern Features, Upgraded Displays and Redesigned Designs
Display | 6.7-inch AMOLED screen with a resolution of 1080 x 2412 pixels, 394 ppi, 120 Hz refresh rate, 240 Hz touch sampling rate, and a peak brightness of 1200 nits |
Camera | 32 MP front camera, 50 MP + 50 MP dual rear camera with optical image stabilization (OIS), 4K @ 30 frames per second UHD video recording, 50 MP (primary) OIS ISOCELL S5KG9 + 50 MP (UW) ISOCELL JN1, |
Processor | Octa Core Processor, Mediatek Dimensity 7200 Pro Chipset, 8 GB RAM, and 128 GB of internal memory |
Battery | 5000 mAh Battery,45W Fast Charging |
Nothing Phone 2a Display
इस स्मार्टफोन में हमे 6.7 का इंच डिस्प्ले दिया है जो की एक AMOLED डिस्प्ले है। फ़ोन में 1080 x 2412px रेजोल्यूशन दिया गया है और साथ में 394ppi का पिक्सेल डेंसिटी देखने को मिलता है। 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया जायेगा और साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। डिस्प्ले में एक पंच होल दिया है.
Nothing Phone 2a Camera
Nothing Phone 2a फ़ोन हमे मैं कैमरा में 50 MP + 50 MP का ड्यूल कैमरा दिया है। इस कैमरा में HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशनऔर कंटीन्यूअस शूटिंग जैसे और कई फीचर्स देखने में आते है। इस स्मार्टफोन में हमे 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन हम 4K @ 30 fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Nothing Phone 2a Battery & Charger
Nothing Phone 2a फ़ोन में हमे 5000 mAh की बैटरी दी गए है। जो की एक लिथियम पोलिमर बैटरी है। ये एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है। इस फ़ोन के साथ 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जो की फ़ोन की बैटरी को 55 मिनट में फुल चार्ज करता है। फ़ोन को USB Type-c सपोर्ट मॉडल दिया है।
Nothing Phone 2a Processor
इस फ़ोन के प्रोसेसर के बारे बात करे तो इस फ़ोन में हमे Mediatek Dimensity 7200 Pro Chipset और Octa Core Processor वाला प्रोसेसर देखने में आता है। साथ में 4G, 5G, VoLTE की कनेक्टिविटी दी गयी है।
Nothing Phone 2a Ram & Storage
Nothing Phone 2a के स्टोरेज मेमोरी के बारे बात करे तो इस फ़ोन में हमे 8GB रैम और १२८ GB की मेमोरी दी गई है। ये एक इंटरनल स्टोरेज है। फ़ोन फ़ास्ट और स्टोरेज रखने के लिए इतनी मेमोरी दी गई है। शायद इस फ़ोन में हमे एक्सपैंडेड मेमोरी स्लॉट देखने नहीं मिलेगा।
Nothing Phone 2a Price in India
इस आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको Nothing Phone 2a Launch Date Confirm मिल गई होगी ऐसी में आशा करता हु। ये फ़ोन भारत में शायद दो वेरिएंट लांच होनेवाला है। Nothing Phone 2a Price in India के बारे में बात करे तो कई रिपोर्ट के अनुसार इस फ़ोन की कीमत ₹23,999 से शुरू होनेवाली है।Nothing Phone 2a Launch Date Confirm हो गई है तो आप ये फ़ोन कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट या इ -कॉमर्स वेबसाइट पर खरीद सकते है।