Motorola Edge 50 Pro Price In India :मोटोरोला कंपनी अपने ग्राहकों लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया अपने स्मार्टफोन में लाने की कोशिश करती है। मोटोरोला कंपनी के मोबाइल फ़ोन अच्छे होते और इनके मोबाइल फ़ोन के कैमरा में अच्छी तस्वीरी आती है। मोटो ने अपना नया फ़ोन इंडिया के मार्केट में ला रही है और उस फ़ोन का नाम दिया है Motorola Edge 50 Pro. ये स्मार्टफोन भारत में तीन कलर में आएगा ब्लैक ,पर्पल और सफेद कलर में पत्थर जैसे पैटर्न।
इस आर्टिकल में हम आज जानेंगे की Motorola Edge 50 Pro Price In India क्या होगी ? साथ में इस फ़ोन में हमे क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए है और ये स्मार्टफोन इंडिया में कब लॉन्च होनेवाला है।
Motorola Edge 50 Pro Display
मोटोरोला स्मार्टफोन में हमे 6 .7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और साथ में अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन भी दी जाएगी। इस फ़ोन का 1080 *2040 पिक्सेल रेसोलुशन दिया जा सकता है। फ़ोन 165 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है और इस के ब्राइटनेस की बात करे तो इसमें में 1200 nites का ब्राइटनेस दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले curved दिया है और फ़ोन में एक सेंटर होल पंच दिया है। इस फ़ोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है। फ़ोन में हमे 480 Hz टच सैंपलिंग रेट दिया है और साथ में 392ppi पिक्सेल डेंसिटी दी गई है।इस फ़ोन हमे बेहतर साउंड सिस्टम के लिए Dolby Vision दे दिया गया है।
Motorola Edge 50 Pro Camera
इस फ़ोन के कैमरा के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में हमें 200 MP +50 MP +12 MP का रियल कैमरा दिया है। ये कैमरा f/1.4 अपर्चरसेंसर के साथ दिया है। इस फ़ोन में एक टेलीफोटो कैमरा दिया है जो की 6x तक झूम हो सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करे तो इसमें 60 MP कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन हमे k @30fps UHD का वीडियो रिकॉर्डिंग पेश किया है।
Motorola Edge 50 Pro Launched In India
मोटो को कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली इस फ़ोन Motorola Edge 50 Pro Launched In India के बारे कोई जानकारी नहीं दी गए है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार ये फ़ोन अप्रैल लॉन्च हो सकता है ऐसा कहा है।
Also Read This : Asus Zenfone 10 Launch Date In India :8GB रैम और शानदार प्रोसेसर के साथ बाजार में करेगा एंट्री जाने कीमत और फीचर
Motorola Edge 50 Pro Battery
मोटो की इस फ़ोन की बैटरी देखे तो इसमें हमे 4600mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन के साथ हमें 150W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और 50W वायरलेस चार्जिंग दी है। इस फ़ोन में USB type -C v3.2 दी गई है।
Motorola Edge 50 Pro Storage
मोटो फ़ोन के स्टोरेज के बारे बात करे इस फ़ोन में हमे 12 GB RAM का रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दे दिया गया है।
Motorola Edge 50 Pro Price In India
तो चले देखते है की Motorola Edge 50 Pro Price In India में कितनी है ? मिडिया रिपोर्ट के अनुसार मोटो एज 50 प्रो की Motorola Edge 50 Pro Price In India में करीब 80 -85 हजार के बीच हो सकती है। मोटो कंपनी इस फ़ोन की कीमत के बारे अब तक कोई ऑफिशल कीमत समाने नहीं लायी है। जल्दी ही ये फ़ोन कमपनी के वेबसाइट पर और अन्य इ कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए आ सकता है।
Motorola Edge 50 Pro Specification
मोत के इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में थोड़ी जानकारी देख ले लेते है। हमे Android v14 का version देखने मिलता है। फ़ोन के डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर दे दिया गया है। इस स्मार्टफोन में हमे Octa Core Processor दिया है और उसके साथ Qualcomm स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 का चिपसेट दिया है। फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Vo5G का सपोर्ट दिया है और इसमें WiFi, NFC भी प्रदान किया है।
Display | 6.7inch, 1080 x 2400 pixels, 392 ppi, OLED Screen |
Primary Camera | 200 MP + 50 MP + 12 MP |
Front Camera | 60 MP |
Processor | Octa-Core. Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset |
Battery | 4600mAh 150W |
OS | Android v14 |
RAM | 12 GB |
Connectivity | 5G, NFC,Wifi, |
हम आशा करते है की आप लोगो को Motorola Edge 50 Pro Price In India के बारे में अधिक जानकारी मिली होगी।