Lava O2 Launch Date in India :7,999 रुपये में मिलने वाला धमाकेदार स्मार्टफोन!

Khabar Lekh
6 Min Read

Lava O2 Launch Date in India:लावा कंपनी ने अपना एक न्य स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। लावा का ये फोन यूजर के लिए एक अच्छा फ़ोन है जिसकी की कीमत भी कम है और यह एक किफायतशीर दारवाला फ़ोन होनेवाला है। Lava के सेगमेंट में सबसे फ़ास्ट फ़ोन होनेवाला है ऐसा कंपनी का कहना है। Lava O2 एक बजटवाला स्मार्टफोन है।

लावा के इस फ़ोन में 50 MP का रियल कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा,128 Gb की इंटरनल मेमोरी ,8 GB की रैम और 5000 mAh कीबैटरी दी गए है। फ़ोन के बैक कवर में हमे ग्लास दी है। इस में क्लीन Andriod 13 का ओस मिलता है।

Lava O2 Launch Date in India:

Lava कंपनी ने इस फ़ोन की लॉच डेट 22 मार्च 2024 रखी है। यह फ़ोन 27 मार्च 2024 दोपहर १२ बजे से इ कॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन और लावा के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए मिल जायेगा।

Lava O2 Display

लावा के फ़ोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है। फ़ोन में 720*1600 का रेसोलुशन का पिक्सेल दिया है और 269 ppi की पिक्सेल डेसंसिटी दे दी गई है। फ़ोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैऔर साथ में पंच होल डिस्प्ले मिलता है।

Lava O2 Launch Date in India
Lava O2 Launch Date in India

Lava O2 Camera

इस फ़ोन में 50 MP का कैमरा दिया है और साथ में इस में AI का फीचर मिलता है।फ़ोन सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया है।  इस फ़ोन HD रिकॉर्डिंग का फीचर भी दिया है। फ़ोन में पोट्रेट ,HDR ,टाइम लैप्स,Intelligent Scanning,स्लो मोशन ,फिल्टर्स और LED  फ़्लैश लाइट आदि फीचर आते है।

Also Read This : Poco C61 Launch Date in India :स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंफर्म, यहां जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Lava O2 Battery & Charger

लावा के इस फ़ोन में लिथियम पोलिमर की 5000 mAh वाली बैटरी दी गई है और साथ में 18 W का फ़ास्ट चार्जर दिया है। इस फ़ोन की बैटरी नॉन रिमूवेबल है।

Lava O2 RAM & Storage

लावा के इस फ़ोन में हमें 8 GB का रैम दिया है और साथ में  8 GB का वर्चुअल रैम दिया है।कुल मिलकर इस फ़ोन की रैम 16 GB हो जाती है। फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 128 GB  दे दी गई है और इसको 512 GB तक एक्सपैंड कर सकते है।

Lava O2 Launch Date in India
Lava O2 Launch Date in India

Lava O2 Specification

फ़ोन में UNISOC T616 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया है और साथ में Mali-G57 MP1का ग्राफिक्स दिया है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में दिया है। लावा का यह  फ़ोन तीन कलर में उपलब्ध है। इसमें मैजेस्टिक पर्पल , रॉयल गोल्ड और इम्पीरियल ग्रीन कलर दिए है। फ़ोन में 8 GB का रैम दिया है और साथ में 8 GB का वर्चुअल रैम मिलता है मतलब फ़ोन में 16 GB की रैम मिलती है।फ़ोन में फेस अनलॉकिंग का फीचर दिया है। फ़ोन में एक्सेलेरोमीटर ,प्रोक्सिमिटी  और एम्बिएंट लाइट का फीचर मिलता है। ये फ़ोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है।

Display

6.5 inches,90 Hz refresh rate, 720*1600 resolution,

Rear Camera

50 MP, LED light,1080 @30fps,slow motion,HDR
Front Camera8 MP ,video calling, 1080 @30fps
RAM8 GB + (virtual 8 GB)
Storage128 GB,Expanded upto 512Gb
Battery5000 mAh, 18 W fast charger
ProcessorUNISOC T616 octa core ,
OSAndroid 13

हम आशा करते है आप लोगो को Lava O2 Launch Date in India के बारे में अधिकतर जानकारी मिली होंगी। फ़ोन की कीमत Rs.8499 रुपये होगी और इ कॉमर्स वेबसाइट पर भी यह खरीदने के उपलब्ध होगा। अगर आपके पास किसी बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको इस फ़ोन पे Rs.500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है और फ़ोन की कीमत Rs.7,999 हो सकती है। यह फ़ोन Amazon.in पर खरीद सकते है

इस आर्टिकल में हमने Lava O2 Launch Date in India और इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे जानकारी दी है। ये जानकारी आप लोगो कैसे लगी ये हमे कमेंट बॉक्स बातये।

ये भी पढ़िये : Vivo T3 5G Launch Date in India on March 21

FAQs

Q1. What is the price of lava O2?
Ans. lava O2 की कीमत ₹8,499 है।
Q2. What processor is in the lava O2?
Ans. लावा O2 में octa-core Unisoc T616 प्रोसेसर है।
Q3. What is the AnTuTu score of lava O2?
Ans. लावा O2 का अन्तुतु स्कोर 287.000 है।

 

 

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *