iQOO Z9 5G :आईकू का नया स्मार्टफोन iQOO Z9 5G आज इंडिया में लॉन्च किया है। इस फ़ोन कीमत 20000 रुपये की अंदर है और ये स्मार्टफोन नथिंग फ़ोन को टक्कर दे सकता है।फ़ोन खासियत के बारे में बात करे तो ये एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है। इस फ़ोन के साथ आपको 2 साल का एंड्राइड अपडेट और तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया है। तो चलिए अब हम iQOO Z9 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ,फीचर्स और इसके कीमत के बारे में जान लेते है।
आईकू मोबाइल में हमे MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर ,6.67 इंच का डिस्प्ले , 50 MP + 2 MP का रियल कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फ़ोन में ह,इ 5000 mAh की बैटरी ,40 W का चार्जर ,फ़ोन में सोनी का सेंसर बह दिया है।
iQOO Z9 5G Display
आईकू स्मार्टफोन ने इस मॉडल में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया है। ये एक फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशनवाला AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फ़ोन में 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया है। इस फ़ोन हमे डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट सेंसर मिल जाता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए हमे DT Stars 2 ग्लास दी गए है। इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इस फ़ोन डिज़ाइन 7. 83 mm दी गई है। फ़ोन में हमे मोशन कंट्रोल का सेंसर दे दिया है।
iQOO Z9 5G Camera
आईकू के इस स्मार्टफोन में हमे डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमे हमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो की Sony IMX882 सेंसर के साथ दिया है। सेकेंडरी कैमरा के बारे में बात करे तो 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट कैमरा देखे तो इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में हम 4 K वीडियोस रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Also Read This : Motorola Edge 50 Pro Price In India : दमदार कैमरा के फीचर के साथ आ रहा है मोटो का फ़ोन
iQOO Z9 5G Battery
ये एक 5G फ़ोन है और इस फ़ोन में हमे 5000 mAH की बैटरी दी गए है। जो की एक बहोत अच्छी बात है क्यों की ये लम्बे समय तक चल जाती है। और साथ में हमे 44 वॉट का चार्जर दिया है जो की एक फ़ास्ट चार्जर है। इस फ़ोन में हमे IP54 रेटिंग मिल जाती है। गेम खेलते समय इस फ़ोन की बैटरी 5.9 घंटे चल सकती है और वीडियो देखते समय 17.4 घंटे चल जाती है। म्यूजिक सुनते समय 67. 8 घंटे इस फ़ोन की बैटरी चलती है।
iQOO Z9 5G Specification
आईकू का ये स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर चलनेवाला स्मार्टफोन है और ये फनटच ओएस 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में हमे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है जो की एक हाई स्पीड वाला प्रोसेसर है। कंपनी ने फ़ोन में 8 GB का रैम दी गई है और साथ में 8 GB का वर्चुअल रैम दिया है। ये फ़ोन हमे दो वेरिएंट में मिलता है एक 8GB+128GB और दूसरा 8GB+256GB में मिलता है। इस स्मार्टफोन को आईकू ने Dual Stereo स्पीकर्स के साथ लाया है।
Display | 6.6 inch |
OS | Android 14 |
Proccessor | MediaTek Dimensity 7200 |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP |
Front Camera | 16 MP |
Battery | 5000 mAh |
Ram | 8GB |
iQOO Z9 5G फ़ोन हमे दो कलर में देखने मिलेगा Graphene Blue और Brushed Green
iQOO Z9 5G Price in India
आईकू स्मार्टफोन ने इस स्मार्टफोन को मिड रेंज में लांच किया है। 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन हमे 19 हजार 999 रुपये मिलता है। वही इस फ़ोन दूसरे वेरिएंट वाले फ़ोन किंमत 21 हजार 999 रुपये है जिसमे हमे 8GB+256GB स्टोरज मिलता है।
iQOO Z9 5G Launched Date in India
यूजर के लिए ये स्मार्टफोन Amazon Prime पे 13 मार्च 2024 से खरीद ने के लिए मिलेगा और बाकि यूजर के लिए ये स्मार्टफोन 14 मार्च 2024 से मिलेगा। आईकू ने SBI और HDFC ग्राहकों के लिए फ़ोन के कीमत पर 2000 रुपये छूट दी है।
FAQs
Q1. Does the iQOO Z9 have an in-display fingerprint sensor?
Ans. The iQOO Z9 is anticipated to feature an in-display fingerprint sensor, yes.
Q2. What processor does the iQOO Z9 have?
Ans. The chipset that powers the iQOO Z9 is the MediaTek Dimensity 7200.
Q3. What size battery does the iQOO Z9 have?
Ans. An anticipated 6000mAh battery will power the iQOO Z9.