iQOO Neo 9 Pro मोबाइल गुरुवार को इंडिया में लांच हुआ है। ये एक मिडरैंगे वाला स्मार्टफोन है। ये स्मार्टफोन दो कलर में मिलेगा। इस मोबाइल में Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर ,12gb की Ram और २५६ GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसमें एंड्राइड 14 का Funtouch OS 14 मिलता है। iQoo Neo 9 Pro में 6.78-inch LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120Hz refresh रेट मिलता है। कैमरा के बारे में देखे तो इस में 50 MP का कैमरा आता है और साथ में Sony IMX920 sensor है। iQOO Neo 9 Pro मोबाइल दो कलर है जो की Conqueror Black और Fiery Red है।
iQoo Neo 9 Pro Price in India
भारत में इस फ़ोन की क्या कीमत होगी चलो इसके बारे में हम बात करते है। iQoo Neo 9 Pro की प्राइस भारत में Rs. 37,999 तय की गई है वो भी बेस वेरिएंट के लिए जो की 8GB+256GB RAM में है। और 12GB of RAM and 256GB के वैरियंट के लिए Rs.39,999 है।
iQoo Neo 9 Pro Launch Date in India
8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 21 मार्च से Amazon और iQoo के ऑफिशल वेबसाइट उपलध होगा लोग को लिए। इस की प्रे बुकिंग २२ February चालू होगी। HDFC और ICCCI बैंक के कस्टमर वालो की इस स्मार्टफोन के कीमत में छूट मिल सकती है। इससे लोगो को ये फ़ोन कम कीमत में प्राप्त होगा। इस मोबाइल पर करीब Rs.2000 की छूट मिल सकती है।
iQoo Neo 9 Pro Camera
इस मोबाइल में हमे कैमरा में Sony IMX920 का sensor मिलता है। इस स्मार्टफोन में 50 MP का कैमरा मिलता है और साथ में 8 MP अल्ट्रा वाइड रेंज का कैमरा दे दिया गया है। इसमें OmniVision OV08D10 का सेंसर f/2.2 aperture दे दिया है। 50 MP वाला कैमरा नाईट विज़न फीचर में आता है। फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इस मे 16 MP फ्रंट कैमरा है। साथ में 4K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग दे दी गई है। फ़ोन में 1/1.49-inch का सेंसर दे दिया है। वीडियो कालिंग के लिए 16 MP कॅमेरा मे सैमसंग का S5K3P9SP04-FGX9 सेंसर और f/2.5 aperture है।
Also Read This : Bharat Ke Sabse Saste Android Phone : सभी फोन में भरपूर फीचर्स हैं, पूरी तरह से जानकारी
iQoo Neo 9 Pro Display
इस स्मार्टफोन में 6.78-inch का स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। ये एक LTPO AMOLED टाइप का डिस्प्ले है। इसमें रेसोल्वेशन की बात करे तो ये एक 1260 x 2800 pixels है। 120Hz रेफरेश रेट इसमें दिया है। डिस्प्ले में एक पंच होल दिया गया है। डिस्प्ले के साथ ही फिंगर प्रिंट सेंसर दे दिया है। फ़ोन की थिकनेस देखे तो इसकी साइज है 7.99 mm । इस ब्राइटनेस 3,000 nits दिया गया है।
iQoo Neo 9 Pro Processor
Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर iQoo Neo 9 Pro स्मार्टफोन दे दिया है। ये एक 3.2 GHz, Octa Core Processor है। इस स्मार्टफोन में 8 GB की वर्चुअल मेमोरी दे गई है। स्टोरेज की बात करे तो इसमें 128 GB और 256 GB में आता है। इस फ़ोन antutu स्कोर देखे तो इसमें में 1. 7 MN+ आता है। फ़ोन में एक सुपर कंप्यूटिंग चिप भी दी गई है।Neo 9 Pro स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ जोड़ा है। जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़ा गया है।
iQoo Neo 9 Pro Specification
इस मोबाइल की कनेक्टिविटी के बारे बात करे तो इसमें 5G को सपोर्ट करता है और साथ में 4G भी दिया है। इस स्मार्टफोन में बब्लूटूथ की कनेक्टिविटी दी है जो की Bluetooth v5.3 है और wifi भी है। इस फ़ोन में ड्यूल सिम की सुविधा दी गई है। नैनो सिम कार्ड इस इस्तेमाल हो सकते है।
iQoo Neo 9 Pro Battery
iQoo Neo 9 Pro में 5160 mAh की बैटरी दे गई है। इस फ़ोन फ़ास्ट चार्जर दिया है जो की एक 120W FlashCharger है। 120W चार्जर एक PD चार्जर है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिया किया जाता है।