iQOO 12 5G :आईपीएल कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन 9 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। इकू 12 5G सेक्सी फोन भारत में दमदार फीचर के साथ और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है। साथ में कंपनी ने एक तगड़ा बैटरी बैकअप दिया है। तो चलिए जानते हैं कि इस फोन में कंपनी ने क्या-क्या फीचर्स दिए हैं और इस फोन की भारत में क्या प्राइस होने वाली है।
एनिवर्सरी सेल एडिशन
9 अप्रैल की एनिवर्सरी सेल एडिशन शुरू हो रही है और एक 14 अप्रैल तक रहेगी। इस एनिवर्सरी सेल में इस फोन की शुरुआती कीमत 49,000 रुपए से शुरू होगी। इसमें डेजर्ट रेड कलर का फोन आने वाला। इस सेल की शुरवात 9 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।
डिस्प्ले
फोन 6.7 इंच का LTPO अमोलेड डिस्प्ले गया है और उसका ब्राइटनेस भी अच्छा है। इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है और साथ में पिक ब्राइटनेस 3000 नीड्स आता है। फोन ज्यादा लाइट में और काम लाइट में भी अच्छा चलता है जो की यूजर को निराश नहीं करता। iQOO 12 5G फोन में 1260 *2800 का पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है और इसमें 453 ppi की पिक्सल डेंसिटी दी गई है। फोन में एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में आपको वर्ल्ड वाइन एल 1का सर्टिफिकेशन दिया है। इन बातों को देखते हैं तो एक अच्छा डिस्प्ले इस फोन में आता है।
Camera
कंपनी इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियल कैमरा, 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 64 में ग्राफिक्स का टेली फोटो कैमरा दिया है। iQOO 12 5G फोन के साथ आप 10x तक जम कर सकते हो और तस्वीर निकाल सकते हो। फोन में आप 8k तक रेजोल्यूशन करके फोटो निकाल सकते हो और इसमें 30 एफसी का सपोर्ट दिया है। अगर आप रात में भी फोटो जूम करके निकलते हैं तो इसका कैमरा अच्छी तस्वीर दे देता है।
कंपनी ने फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे दिया है। फ्रंट कैमरा से आप अच्छे सेल्फी निकालता है। 64 मेगापिक्सल कैमरे से आप टेलिफोटो तो निकाल सकते हो जो की एक अच्छा फोटोस निकलता है। कैमरा में कई सारी फीचर्स दिए गए हैं जो कि आपको फोटो निकालने में निराश नहीं करते।
बैटरी और चार्जिंग
iQOO 12 5G फोन में कंपनी ने 5000 मेगा एंपियर की बैटरी दी है और साथ में 120 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह फोन करीब आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज करके आप इसे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हो।
Also Read This : iQOO Z9 Review : बजट में बेस्ट वैल्यू फॉर मनी फोन?
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
iQOO 12 5G फोन में कॉल कलम स्नैपड्रेगन 8 जेनरेशन 3 का चिपसेट प्रोसेसर दिया है। इसकी वजह से स्मार्टफोन अच्छा परफॉर्मेंस देता है और आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देता है क्योंकि बहुत अच्छा मल्टीटास्किंग। लैग फ्री गेम एक्सपीरियंस देता है। हाई परफार्मेंस गेम खेलते हो तो उसके बाद भी यह फोन गर्म नहीं होता।
फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट है और साथ में फंटच का ऑपरेटिंग सिस्टम 14 पर काम करता है। फोन चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट और ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट दिया है।इस स्मार्टफोन में IPS64 की रेटिंग दी है ।
इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं दिया गया है जो की कई यूजर्स को निराश करता है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर स्क्रीन पर दिया गया है। फोन की ऑडियो की बात करें तो एकदम दया वॉइस दे देता है। एक वाटर रेसिस्टेंट फोन है।
रैम और स्टोरेज
iQOO 12 5G फोन में दो वेरिएंट में रैम दी है 12 GB और 16 GB और इसकी LPDDR5X टाइप की रैम आती है।
फोन में स्टोरेज के लिए 256 GB और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।
12 GB का वेरिएंट 256 GB इंटरनल स्टोरेज में दिया है और ये एक बेस वेरिएंट वेरिएंट इस डिवाइस का ।दूसरे वेरिएंट में 16 GB की रैम और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है।
iQOO 12 5G फोन की कीमत
इस फोन की बेस वेरिएंट 12GB+256 GB की कीमत 52,999 रुपए है और दूसरे वेरिएंट 16 GB+512 GB की कीमत 57,999 रुपए है।
Faqs
Q1. What is the full form of iQOO?
Ans. iQOO का फुल फॉर्म है I Quest On and On
Q2. Is the iQOO 12 5G waterproof?
Ans. iQOO 12 वाटरप्रूफ मोबाइल नहीं है।
Q3. Is the iQOO 12 camera good or bad?
Ans. iQOO 12 का कैमरा बहोत अच्छा है और सेल्फी भी डेसेन्ट आते है।
Q4. What is the storage capacity of iQOO 12?
Ans. iQOO 12 में 256 Gb की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।