इंफिनिक्स कंपनी में इस साल अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 20 Pro 5G लॉन्च करने जा रहा है। पिछले साल कंपनी में इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो लॉन्च किया था एक गेमिंग स्मार्टफोन है। कंपनी जल्दी इस फोन को लॉन्च करने जा रही है और कंपनी में इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पेश किए हैं।
इस फोन के स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने वेबसाइट पर प्रसारित किए हैं। इस फोन में आपको बहुत सारे तगड़े और दमदार स्पेसिफिकेशंस नजर आ सकते हैं। आ जाऊंगा इस फोन के स्पेसिफिकेशंस फीचर्स इसकी कीमत और भारत में कब लॉन्च हो जाएगा उसके बारे में हम बताएंगे तो चलिए जान लेते हैं कि इस फोन में क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस दिए जा सकते हैं।
Infinix GT 20 Pro 5G Display
इस फोन में आपको 6.78 इंच का फुल एचडी अमोलेड डिस्पले दिया गया है। इस फोन में 1080*2436 पिक्सल का रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलता है फोन में 1300 नीटस कापिक ब्राइटनेस दिया है। फोन में 60 Hz/120 Hz/ 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इस फोन में 360 Hz तक का टच सैंपलिंग रेट दिया है और फोन में 2304 Hz की PWM फ्रीक्वेंसी दी है। स्क्रीन टू बॉडी रेशों 94. 3% दिया है।
Infinix GT 20 Pro 5G Camera
फोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप किया गया है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है जो की OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिससे आप वीडियो कॉलिंग और अच्छी सेल्फी निकाल सकते हैं
पिछले कैमरा के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है इसके वजह से कम रोशनी में अच्छी तस्वीरे आती है।इस फोन मे बहुत सारे फिल्टर और सीन मोड दिए है जैसे की वीडियो, फोटो, पोट्रेट मोड,टाइम लैप्स,AR स्पेस,प्रो मोड, सुपर माइक्रो कैमरा और पैनोरमा।
Also Read This : Realme P1 vs Narzo 70 :आपकी ज़रूरत के लिए कौन सा फोन बेहतर है?
रियल कैमरा 4K रेजोल्यूशन में 60 fps और 30 fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिग करता है और साथ में 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में 60 fps,30 fps,240 fps और 120 fps के साथ भी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।फ्रंट कैमरा में 2k रेजोल्यूशन में 30 fps और 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन में 60 fps और 30 fps पे वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।
Infinix GT 20 Pro 5G Battery
इस फोन में हमें 5000 मिलियन पर के बैटरी दी है और साथ में 45 W का चार्जर दिया गया है और ये एक फास्ट चार्जर है।
Infinix GT 20 Pro 5G Processor
फोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कंपनी में इस फोन में मीडियाटेक डीएमएनसीटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है सुजुकी लेटेस्ट 6 nm फेब्रिकेशन पर काम करता है। इस फोन मे ऑक्टा कोर सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)दिया है ।
इसमे 1*3.1Ghz कॉर्टेक्स -A 78 कोर दिया है जो की हाई परफॉर्मेंस टास्क को संभाल ले लेता है।
3*3.0 Ghz कॉर्टेक्स -A 78 कोर डेली काम करनेवाले रूप पर इस्तेमाल होता है।
4*2.0 Ghz कॉर्टेक्स -A 78 कोर बैटरी की पावर बरकरार रखने के लिए इस्तेमाल होता है।
इस फोन मे Mali G610 MC6 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) दिया है।इस फोन की सबसे खास बात ये है की इसमें पिक्सल वर्क X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले का चिप भी मिलता है।इसके वजह से इसका डिस्प्ले और गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर बनता है।
Infinix GT 20 Pro 5G Ram and Storage
फोन में आपको 12 जीबी और 8 GB की रैम दी गई है और कंपनी ने 256 बीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है आप इस इंटरनल स्टोरेज को 1tb तक आसानी से बढ़ा सकते हैं मतलब एक्सपेंड कर सकते हैं। इस फोन में LPDDR5X की रैम का इस्तेमाल किया है।
इस फोन में हम बेहतरीन मल्टीमीडिया का अनुभव मिलता है।
ऑडियो प्लेबैक : प्लीज फोन में हम MP3, फ्लैक,वेव, एसीसी और OGC इस तरह के और भी सपोर्टेड ऑडियो फॉर्मेट देखने को मिलती है।
वीडियो प्लेबैक: इस स्मार्टफोन में आप MP4,MKV,TS,WEBM और 3GP इस तरीके और भी वीडियो फॉर्मेट मिलते हैं। इस फोन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स में दिए हैं बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए JBL और डीटीएस, हाय प्रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करने के लिए Hi -Res दिया है
Price in India Infinix GT 20 Pro 5G
इंफिनिक्स फोन के प्राइस इंडिया के बारे में बात करें तो इस फोन के कीमत के बारे में कंपनी में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत ₹20,000 से₹25,000 तक होने की संभावना है। आपको बता दे की यह कीमत अंदाजे से लगाई गई है।
Infinix GT 20 Pro 5G Launched Date in India
इंफिनिक्स कंपनी जल्दी अपना Infinix GT 20 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है लेकिन कंपनी ने फोन भारतीय मार्केट में कब लांच होने वाला है इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं लाई है। इस फोन की लॉन्च डेट अब तक कंफर्म कि नहीं है। हम सभी लोगों को इस फोन के लॉन्च डेट का इंतजार करना पड़ेगा और जब भी इस फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की जाएगी तब हम आप लोगों को इसके बारे में जरूर बताएंगे
निष्कर्ष
Infinix GT 20 Pro 5G ये एक बहोत ही शानदार स्मार्टफोन होनेवाला है खासकर जो लोग गेमिंग के शौकिंग है उनके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। लेकिन कंपनीने इस फ़ोन की कीमत अब तक रिविल नहीं की है। फ़ोन में आपको शानदार कैमरा सेटिंग और दमदार बैटरी बैकअप वाली बैटरी दी है।
FAQ
Q. Infinix GT 20 Pro 5G इंडिया में कब लॉन्च होगा?
Ans.इंफीनिक्स कंपनी ने अब तक इस फ़ोन की लांच डेट कन्फर्म नहीं की है।
Q. Infinix GT 20 Pro 5G में कोनसा प्रोसेसर है ?
Ans. Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
Q. Infinix GT 20 Pro में अमोलेड डिस्प्ले दिया है क्या ?
Ans.हा , इस फ़ोन में अमोलेड डिस्प्ले दिया है।
Q. Infinix GT 20 Pro में किस एंड्राइड वर्शन पर काम करता है ?
Ans. इन्फ़िक्स का ये स्मार्टफोन अँड्रॉइड 14 पर काम करता है।
Q. Infinix GT 20 Pro 5G की स्टोरेज कितनी होगी?
Ans. फ़ोन के दोनों ही रैम वेरिएंट में 256GB स्टोरेज मिलती है ।