Asus Zenfone 10 Launch Date In India :8GB रैम और शानदार प्रोसेसर के साथ बाजार में करेगा एंट्री जाने कीमत और फीचर

Khabar Lekh
5 Min Read

Asus Zenfone 10 :Asus कंपनी ने भारतीय मार्केट अपना एक नया फोन लॉन्च कर दिया है।ये एक अच्छा फीचर और शानदार स्मार्टफोन है। भारतीय मोबाइल मार्केट में अच्छे फोन की डिमांड हमेशा बड़ रही है।Asus ने इंडिया में अपना Asus Zenfone 10 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

Asus Zenfone 10 फोन आप लोगों को काफी अच्छे फीचर्स देखने मिलेंगे। इस फोन में अच्छी कैमरा क्वॉलिटी और एक बेहतरीन प्रोसेसर दिया है। आज यहा है Asus Zenfone 10 Price in India और Asus Zenfone 10 Launch Date in India के बारे में देखेनेवाले है।ये स्मार्टफोन चार कलर में उपलब्ध होगा जिसमे Midnight Black ,Comet White ,Eclipse Red ,Aurora Green और Starry Blue है। 

Asus Zenfone 10 Camera

इस स्मार्टफोन में हमे ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। आसुस के इस स्मार्टफोन में 50 MP का रियल कैमरा दिया है और 13 MP का अल्ट्रा वाइड रेंज सेंसर का कैमरा दिया है।इस फोन के सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें 32 MP कैमरा दिया है।कैमरा के सीटिंग में देखे तो इसमें हमे एलईडी फ्लैश लाइट , एचडीआर और पैनोरोमा आता है। सेल्फी कैमरा में  1080 @30fps का फीचर दिया है।

Asus Zenfone 10

Asus Zenfone 10 Display

इस स्मार्टफोन में 5.92 इंच का super AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है।फोन में 1080 *2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया है ।इस फोन हमे 144 Hz का रिफ्रेश राय दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दी गई है। ये एक IP68 पाणी ओर धूल रेसिस्टेंस वाला स्मार्टफोन है।

Also Read This : Vivo V30Pro स्मार्टफोन 50MP ट्रिपल कैमरा और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च

Asus Zenfone 10 Specification

Asus के इस smartphone में हमे Qualcomm SM 8550—AB स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 का चिपसेट दे दिया गया है।फोन ऑक्टा कोर का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।ये स्मार्टफोन एंड्रोड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पे इस्तेमाल होता है और इसे एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड किया जा सकता है।फोन ड्यूल सिम का स्लॉट दिया है। फोन में NPS का फीचर्स दिया है।इस फोन में हमे एंड्रियो 740 का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर जो की साइड में दिया है।

Display5.92 ich, super AMOLED
OSAndroid 13 ,(Upgraded to 14)
Rear Camera50 MP + 13 MP
Front Camera32 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen2
Battery4300 mAh, 30 W
MemoryLPDDR5X 8GB ,LPDDR5X 16GB

Asus Zenfone 10 Battery

आसुस ज़ेनफोन 10 बैटरी देखे तो इस में 4300mAh की बैटरी दी गई है।इस स्मार्टफोन में हमे USB type C का एडाप्टर मिलता है जो की 35 W का फास्ट चार्जर है।ये एक अच्छी शानदार बैटरी वाला स्मार्टफोन है।

Asus Zenfone 10

Asus Zenfone 10 Storage

आसुस ज़ेनफोन 10 के स्मार्टफोन में स्टोरेज की बात करे तो इस फोन में 8 GB रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है। इस बज से ये स्मार्टफोन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है।

Asus Zenfone 10 Launch Date in India

तो चले हम Asus Zenfone 10 Launch Date in India के बारे देख ले लेते है की ये स्मार्टफोन इंडिया में कब लॉन्च होनेवाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आसुस ज़ेनफोन 10 की लॉन्च डेट 1 अप्रैल 2024 है।लेकिन Asus Zenfone 10 Launch Date in India के बारे में अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है।

Asus Zenfone 10 Price in India

Asus के इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी इंडिया में इसके बारे में बात करेंगे। Asus Zenfon 10 Price in India के बारे में बात करे तो इसकी ऑफिसियल कीमत अब तक सामने नहीं आई है।लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 70 से 75 रुपए के बीच हो सकती है।

Asus Zenfone 10

इस आर्टिकल में हमने आसुस ज़ेनफोन 10 फोन  के बारे में जो जानकारी है वो आपके सामने रखी है।है आशा करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। अगर आप ऐसे स्मार्टफोन और टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे और हमसे जुड़े रहने के लिए बेल आइकन पीआर क्लिक करे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *